MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

Delhi News: AAP दिल्ली से पंजाब तक राहत पहुंचा रही है, केजरीवाल के आदेश पर राहत सामग्री की ट्रक रवानगी जारी

Written by:Vijay Choudhary
Published:
Delhi News: AAP दिल्ली से पंजाब तक राहत पहुंचा रही है, केजरीवाल के आदेश पर राहत सामग्री की ट्रक रवानगी जारी

Arvind Kejriwal

इन दिनों पंजाब ऐतिहासिक बाढ़ की चपेट में है, इस प्राकृतिक आपदा ने 23 जिलों में कहर बरपाया है, करीब 3.5 लाख लोगों को प्रभावित और 1,400 से ज्यादा गाँवों को पार करना पड़ा है। इस संकट के समय आम आदमी पार्टी (AAP) ने राहत पहल शुरू की है, जिसमें दिल्ली से राहत सामग्री भेजने की जिम्मेदारी तय होने पर अब तेज रफ्तार मिली है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देशानुसार, दिल्ली PWD कार्यालय से राहत सामग्री लेकर ट्रकों की पहली खेप रवाना की गई।

इस अभियान की अगुआई AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने की। AAP नेता मनीष सिसोदिया ने सामाजिक मंचों पर लिखा कि पार्टी के नेता, विधायक, सांसद और आम लोग खुले दिल से इस मुहिम में जुटे हुए हैं। केजरीवाल ने एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली से हर दिन राहत सामग्री भेजी जाएगी और पार्टी की टीमें पंजाब में राहत कार्य में अपने सेवाएं भी देंगी। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि RWAs और व्यापारियों सहित आम आदमी भी इस प्रयास में भागीदारी निभा रहे हैं।

सारा देश पंजाब के साथ

केजरीवाल ने कहा, “सारा देश पंजाब के साथ खड़ा है”। AAP नेता मनीष सिसोदिया पंजाब में राहत शिविरों का दौरा कर शामिल हो चुके हैं, खासकर सुल्तानपुर लोधी में प्रभावित लोगों से बातचीत की गई। इसके अतिरिक्त, AAP सांसद राघव चड्ढा ने एमपीएलएडीएस फंड से 3.25 करोड़ रुपये की सहायता मंजूर की — जिसमें 2.75 करोड़ गृडासपुर में नदियों के तटबंधों की मजबूती के लिए और 50 लाख अमृतसर में राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए आवंटित किए गए।

नेता और आमजन का एक मंच

AAP ने कहा कि जिस पंजाब ने दूसरों की मदद की बेमिसाल मिसाल कायम की है, अब वह पंजाब की मदद का समय है। CM भगवंत मान, उनके मंत्री और विधायक एक महीने की तनख्वाह इस राहत कार्य के लिए दान कर रहे हैं, यह “मानवीय सहयोग की भावना” को दिखाता है। कांग्रेस नेता अमरिन्दर सिंह राजा वारंग ने केंद्र से राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हुए त्वरित राहत राशि की मांग की है।