MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Delhi News: छात्रों की सुविधा के लिए लोटा ‘U-Special’, अब DU कैम्पस तक वापस आएँगी इलेक्ट्रिक बसें

Written by:Vijay Choudhary
Published:
Delhi News: छात्रों की सुविधा के लिए लोटा ‘U-Special’, अब DU कैम्पस तक वापस आएँगी इलेक्ट्रिक बसें

cm rekha gupta

दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में दिल्‍ली विश्वविद्यालय (DU) के विद्यार्थियों के लिए एक पुरानी लेकिन बेहद प्रिय सुविधा को पुनर्जीवित करने का ऐलान किया है—यानी ‘U-Special’ बस सेवा को, जो अब इलेक्ट्रिक मॉडल और आधुनिक सुविधाओं के साथ लौटेगी। इन बसों में एयर-कंडीशनिंग, LED लाइटिंग, और QR कोड आधारित म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे। इसके साथ ही, सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे और पैनिक बटन भी रखे गए हैं।

आधुनिक सुविधाएं जो बाद में जोड़ी गईं, उसमें सभी बसें इलेक्ट्रिक होंगी, जिसका मतलब है ‘ज़ीरो पॉल्यूशन’ यात्रा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 5 अगस्त 2025 को DU के Social Centre School के नए शैक्षणिक ब्लॉक का उद्घाटन करते समय इस योजना का खुलासा किया था। उन्होंने इसे छात्रों को दिया गया ‘दिल का तोहफा’ बताया। U-Special बसें 1970 के दशक से छात्र-यात्रा की एक अमिट याद रही हैं। ये बसें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से सीधे कॉलेज तक जाती थीं और छात्रों में खास सामूहिक संस्कृति और दोस्ती का प्रतीक बनीं थीं।

एक यादगार यात्रा का पुनरागमन

हालांकि, 1990 के दशक में मेट्रो और प्राइवेट वाहनों के बढ़ने के साथ ये सेवा बंद हो गई थी, लेकिन अब यह एक नॉस्टाल्जिया के साथ-साथ एक नई शुरुआत भी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय अपने आस-पड़ोस के सरकारी स्कूलों को गोद लें, और छात्रों को वहां पढ़ाने व मार्गदर्शन के लिए भेजें। यह शिक्षा में एक सकारात्मक सामुदायिक जुड़ाव की पहल है। शिक्षा मंत्री और DU के कुलपति ने भी यह विचार सराहा, साथ ही विश्वविद्यालय भवनों को स्मार्ट क्लासरूम और आधुनिक प्रयोगशालाओं से लैस करने की बात कही।

सहज यात्रा और शिक्षा-प्रेरणा

इस पहल का महत्व सिर्फ़ आधुनिक परिवहन तक सीमित नहीं है, यह छात्रों की दैनिक यात्रा को सुविधाजनक बनाने साथ-साथ उन्हें प्रेरणा और आशा से जोड़ने की एक महत्वपूर्ण कोशिश भी है। छात्र-मित्रवत U-Special सेवा नॉस्टाल्जिया, सुविधा और सुरक्षा तीनों का संगम है। यह विशेष बसें सिर्फ़ छात्रों के लिए ही चलेंगी, और DU के 67 कॉलेजों से जुड़े 25 रूटों पर संचालित होंगी। इन बसों का मुख्य लक्ष्य है छात्रों को सुरक्षित, सुगम और पर्यावरण-अनुकूल यात्रा विकल्प प्रदान करना।