MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

15 अगस्त से पहले दिल्ली हाई अलर्ट पर, लाल किले की सुरक्षा चाक-चौबंद, ड्रोन उड़ाने पर बैन

Written by:Vijay Choudhary
Published:
स्वतंत्रता दिवस 2025 को लेकर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा किया गया है। लाल किला और अन्य संवेदनशील इलाकों को किले जैसी सुरक्षा दी जा रही है।
15 अगस्त से पहले दिल्ली हाई अलर्ट पर, लाल किले की सुरक्षा चाक-चौबंद, ड्रोन उड़ाने पर बैन

सांकेतिक तस्वीर

15 अगस्त 2025 को लेकर दिल्ली में अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा गया है और खासतौर पर लाल किले और उसके आसपास के इलाकों में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए 16 अगस्त तक सभी अनमैन्ड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स पर रोक लगा दी है। इस आदेश के तहत ड्रोन, पैरा-ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, क्वाडकॉप्टर, माइक्रोलाइट विमानों और रिमोट संचालित किसी भी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अलर्ट

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों की धमकियों को लेकर इंटेलिजेंस इनपुट मिले हैं। इसके बाद दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। NSG, SPG, CRPF, BSF समेत सभी सुरक्षाबल दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में तैनात हैं।

FRC और AI से लैस होगी सुरक्षा

लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था को और आधुनिक बनाने के लिए जल्द ही Automatic Facial Recognition Cameras (FRC) और AI आधारित ट्रैकिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। इस बीच, एक सुरक्षा अभ्यास में नकली विस्फोटक का पता लगाने में विफल रहने पर 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। ये टेस्ट लाल किले के मुख्य प्रवेश द्वार पर किया गया था, जहां सुरक्षा में लापरवाही पाई गई।

जनता से मांगे गए सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 15 अगस्त को लगातार 12वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराने और राष्ट्र को संबोधित करने का रिकॉर्ड बनाएंगे। वे ऐसा करने वाले तीसरे सबसे ज्यादा बार भाषण देने वाले प्रधानमंत्री बनेंगे, पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद मोदी तीसरे प्रधानमंत्री होंगे। पीएम मोदी ने जनता से MyGov पोर्टल और NaMo ऐप के जरिए स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए विचार और थीम साझा करने की अपील की है। स्वतंत्रता दिवस 2025 को लेकर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा किया गया है। लाल किला और अन्य संवेदनशील इलाकों को किले जैसी सुरक्षा दी जा रही है।

आधुनिक तकनीक, सतर्क निगरानी और जनता की भागीदारी के जरिए सरकार स्वतंत्रता दिवस को शांतिपूर्ण और ऐतिहासिक बनाने की ओर अग्रसर है। दिल्ली के नागरिकों से अनुरोध है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इसके अलावा DMRC ने भी गाइडलाइन पालन करने के लिए अपील किया है। गौरतलब हो कि 15 अगस्त को लेकर दिल्ली समेत कई जगह हाई अलर्ट पर है और सुरक्षा व्यवस्था की सख्त तैनाती की जा रही है।