MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

Delhi News: बीजेपी नेता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने तेजस्वी के खिलाफ शुरू की जांच

Written by:Vijay Choudhary
Published:
Delhi News: बीजेपी नेता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने तेजस्वी के खिलाफ शुरू की जांच

K S Duggal

राजनीति और सोशल मीडिया का रिश्ता एक बार फिर विवादों में है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें अब दिल्ली तक पहुंच चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर अब दिल्ली में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। इससे पहले उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी इसी तरह के मामले दर्ज हो चुके हैं।

गोविंदपुरी थाने में दर्ज हुई शिकायत

दिल्ली के दक्षिणी जिले के बीजेपी उपाध्यक्ष के.एस. दुग्गल ने तेजस्वी यादव के खिलाफ गोविंदपुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि आरजेडी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक आपत्तिजनक पोस्ट की गई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ अपमानजनक बातें लिखी गई थीं। दुग्गल का कहना है कि यह पोस्ट तेजस्वी यादव के इशारे पर की गई और इससे आम लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने पोस्ट की एक कॉपी सबूत के तौर पर पुलिस को दी है।

सोशल मीडिया पोस्ट बनी विवाद की वजह

विवाद की जड़ बनी आरजेडी के आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट से की गई एक पोस्ट। इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर के साथ ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिसे बीजेपी नेताओं ने अपमानजनक बताया। दुग्गल ने यह भी कहा कि इस तरह की पोस्ट राजनीतिक मर्यादाओं के खिलाफ है और इससे समाज में गलत संदेश जाता है। बीजेपी नेता का कहना है कि अगर दिल्ली पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती, तो वे कोर्ट का रुख भी कर सकते हैं।

पहले से तीन राज्यों में केस दर्ज

यह पहली बार नहीं है जब इस पोस्ट को लेकर शिकायत हुई हो। इससे पहले उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी तेजस्वी यादव के खिलाफ इसी मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। अब दिल्ली में शिकायत दर्ज होने के बाद यह मामला और गंभीर हो गया है। कानूनी जानकारों का मानना है कि यदि तीन राज्यों में अलग-अलग शिकायतें हैं, तो तेजस्वी यादव को कई कानूनी कार्यवाहियों का सामना करना पड़ सकता है।

पुलिस जांच के बाद होगा अगला कदम

दिल्ली पुलिस ने इस शिकायत को दर्ज कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही यह तय होगा कि तेजस्वी यादव के खिलाफ दिल्ली में कोई कानूनी कार्रवाई होगी या नहीं। वहीं आरजेडी की तरफ से इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया का भी इंतजार किया जा रहा है।