MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में जन्माष्टमी और ताजिया जुलूस के चलते यातायात रहेगा प्रभावित

Written by:Vijay Choudhary
Published:
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में जन्माष्टमी और ताजिया जुलूस के चलते यातायात रहेगा प्रभावित

दिल्ली में जन्माष्टमी और मुहर्रम के अवसर पर होने वाले आयोजनों के कारण 14 अगस्त को ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रहेगी। खासतौर पर पहाड़गंज और आस-पास के इलाकों में दोपहर के समय जुलूसों और शोभा यात्राओं के कारण कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंध लागू रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से इन रास्तों से बचने और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

इस दिन दो बड़े धार्मिक आयोजन—जन्माष्टमी की शोभा यात्रा और ताजिया जुलूस—निकलने वाले हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। ऐसे में ट्रैफिक जाम और भीड़ की स्थिति से बचने के लिए यह एडवाइजरी बेहद अहम मानी जा रही है।

जन्माष्टमी शोभा यात्रा का रूट और समय

14 अगस्त को दोपहर बाद जन्माष्टमी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा पहाड़गंज के संगतरासन बाजार में स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर से शुरू होगी। यात्रा का मार्ग इस प्रकार होगा-

  • श्री बांके बिहारी मंदिर, संगतरासन बाजार
  • देशबंधु गुप्ता रोड
  • चूना मंडी
  • मुख्य बाजार
  • मुंजा चौक

यह यात्रा दोपहर 1:30 बजे के बाद शुरू होगी और इसके चलते इन रास्तों पर ट्रैफिक आंशिक रूप से या पूरी तरह से रोका जाएगा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते वाहन चालकों को इन मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।

ताजिया जुलूस का मार्ग और प्रभाव

उसी दिन मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस भी निकाला जाएगा। यह जुलूस दिल्ली के अजमेरी गेट से शुरू होगा और इन प्रमुख रास्तों से होकर गुजरेगा-

  • अजमेरी गेट
  • पुल पहाड़गंज
  • देशबंधु गुप्ता रोड
  • चेम्सफोर्ड रोड
  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

यह जुलूस भी दोपहर 1:30 बजे के बाद शुरू होगा, और इसके चलते खासकर डीबीजी रोड और चेम्सफोर्ड रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। इन इलाकों में पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की जाएगी और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात रहेगी।

ट्रैफिक पुलिस की अपील और सुझाव

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों और यात्रियों से अपील की है कि वे 14 अगस्त को दोपहर के समय पहाड़गंज, अजमेरी गेट, चूना मंडी, डीबीजी रोड और चेम्सफोर्ड रोड जैसे क्षेत्रों से यात्रा करने से बचें।

जरूरी होने पर वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें और सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करें। साथ ही, रेलवे स्टेशन और आस-पास के इलाकों में जाने वालों को समय से पहले निकलने की सलाह दी गई है ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।