वरिष्ठ बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम कोरोना पॉजिटिव, अमित शाह संग कार्यक्रम में हुए थे शामिल

डिप्टी सीएम

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में नेताओं पर कोरोना (Corona) का कहर जारी है। अब गुजरात (Gujrat) के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (Deputy Chief Minister Nitin Patel) कोरोना की चपेट में आ गए है।  शनिवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पटेल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। पटेल से पहले भी प्रदेश में कई नेता संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना कर्फ्यू के बावजूद हालात गंभीर, मप्र सरकार ने फिक्की से मांगा सहयोग

आज गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल दो दिन से देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ विभिन्न कार्यक्रम में नजर आए थे, उनके संक्रमित होने के बाद तमाम उन नेताओं के संक्रमित होने की आशंका बढ़ गई है, जो पिछले दिनों से उनके संपर्क में थे। वही आज सुबह गृहमंत्री ने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया, उस समय भी डिप्टी सीएम नितिन पटेल उनके साथ दिखाई दिए ते। वहीं कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती हुए हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)