MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

ऑनलाइन डिलीवरी से हो रही ड्रग्स तस्करी पर भड़के देवेंद्र यादव, दिल्ली सरकार को घेरा

Written by:Vijay Choudhary
Published:
ऑनलाइन डिलीवरी से हो रही ड्रग्स तस्करी पर भड़के देवेंद्र यादव, दिल्ली सरकार को घेरा

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने राजधानी में ऑनलाइन फूड एवं कोरियर डिलीवरी नेटवर्क के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी का पर्दाफाश होने पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह बेहद खतरनाक संकेत है कि ड्रग माफिया अब महिलाओं के कपड़े, जूते, मिठाई और गिफ्ट पैकेट्स की आड़ में मादक पदार्थों की डिलीवरी कर रहे हैं। यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस इस नेटवर्क को तोड़ने में नाकाम साबित हो रही है, जिससे राजधानी में अपराध का खतरा बढ़ता जा रहा है।

युवाओं को नशे से बचाने के लिए ठोस कदम जरूरी

देवेंद्र यादव ने सरकार से तुरंत सख्त और प्रभावी कदम उठाने की मांग की ताकि युवाओं और समाज को नशे की लत से बचाया जा सके। उन्होंने 25 जुलाई की उस बड़ी कार्रवाई का जिक्र किया जिसमें 100 करोड़ की ड्रग्स के साथ पांच विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही, सीमापुरी इलाके में 22 वर्षीय चायवाले की हत्या का उदाहरण देते हुए यादव ने कहा कि यह घटनाएं दिखाती हैं कि नशे का कारोबार किस हद तक खतरनाक हो चुका है। उन्होंने रेखा गुप्ता सरकार को ‘इवेंट मैनेजमेंट सरकार’ बताते हुए कहा कि केवल बैठकों और प्रेस विज्ञप्तियों से स्थिति नहीं सुधरेगी।

दिल्ली बनती जा रही अपराधियों की राजधानी

डीपीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि राजधानी दिल्ली अब अपराधियों की शरणस्थली बनती जा रही है। झुग्गियों, मलीन बस्तियों और जे.जे. क्लस्टर्स में नशे का नेटवर्क तेजी से फैल रहा है। सड़क और चौराहों पर भी यह कारोबार खुलेआम देखा जा सकता है। यादव ने कहा कि कांग्रेस ने इस गंभीर समस्या के खिलाफ जिला और ब्लॉक स्तर पर ‘ड्रग्स के खिलाफ जंग’ नामक अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करना और युवाओं को इसके खतरे से जागरूक करना है।

अंतरराष्ट्रीय गिरोहों का मजबूत नेटवर्क

देवेंद्र यादव ने पुलिस और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि लाखों-करोड़ों की ड्रग्स की बरामदगी के बावजूद ड्रग माफिया का नेटवर्क नहीं टूट रहा है। मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान और ब्रिटेन तक फैले गिरोह अब कॉल सेंटर और मोबाइल एप्स के जरिए नशे की डिलीवरी कर रहे हैं। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है क्योंकि दिल्ली का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय माफिया के लिए एक सुरक्षित ठिकाने की तरह किया जा रहा है।

देवेंद्र यादव ने भाजपा शासित राज्य सरकार और दिल्ली पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे राजधानी में बढ़ते अपराधों को लेकर गंभीर नहीं हैं। साथ ही उन्होंने केजरीवाल सरकार को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में दिल्ली को हर मोर्चे पर पीछे धकेला गया है। यादव ने कहा कि कांग्रेस विपक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए हर स्तर पर आवाज उठाती रहेगी और नशे के खिलाफ अभियान को तेज किया जाएगा।