Ram Mandir: अब रामलला की परिक्रमा कर सकेंगे भक्त, बनाया जा रहा 790 मीटर लंबा कॉरिडोर

अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करने के लिए रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। अब जल्दी श्रद्धालुओं के लिए यहां कॉरिडोर बनाया जाएगा।

Diksha Bhanupriy
Published on -

Ram Mandir: जब से अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ है। उसके बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। अब दर्शन के लिए आने वाले वक्त रामलला की परिक्रमा भी कर सकेंगे। इसके लिए राम मंदिर के चारों तरफ कॉरिडोर बनाया जाने वाला है। इस कॉरिडोर के अंदर पूरे क्षेत्र में निर्माणाधीन सभी मंदिर समाहित किए जाएंगे। यह कॉरिडोर 790 मीटर लंबा यानी की 2591 फीट का बनाया जाएगा।

पूरी होगी श्रद्धालुओं की अभिलाषा

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कॉरिडोर का निर्माण कार्य मंदिर बनवा रही संस्था लार्सन एंड टुब्रो को सौंप दिया गया है। राम मंदिर का निर्माण कार्य लगातार चल रहा है। गर्भ गृह में श्रीराम प्रतिष्ठित हो गए हैं। उसके बाद से दूर-दूर से भक्त यहां पहुंच रहे हैं। रोजाना लगभग 1 लाख श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं लेकिन उनकी यहां परिक्रमा करने की अभिलाषा फिलहाल पूरी नहीं हो पा रही है, जो जल्द पूरी होगी।

बनेगा 790 मीटर लंबा कॉरिडोर

राम मंदिर के चारों ओर अभी परिक्रमा के लिए जगह उपलब्ध नहीं है। भक्त अपने आराध्य की परिक्रमा नहीं कर पाते हैं।श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मंदिर के चारों तरफ कॉरिडोर बनवाने का निर्णय लिया गया है। यह कॉरिडोर 790 मीटर लंबा होगा।

बता दें कि राम मंदिर परिसर में अन्य देवी देवताओं और सप्त ऋषियों के मंदिर फिलहाल बनाए जा रहे हैं। इन मंदिरों के साथ कॉरिडोर का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। ये जल्द ही आकार लेता दिखाई देगा।

14 फीट होगी चौड़ाई

जानकारी के मुताबिक इस कॉरिडोर की चौड़ाई 14 फीट है। फिलहाल जहां पर स्थान खाली है वहां पर कॉरिडोर के साथ अन्य निर्माण कार्य चल रहे हैं। मंदिर के अन्य निर्माण कार्यों के साथ कॉरिडोर का निर्माण भी पूरा करने की योजना बनाई गई है। सारे निर्माण एक साथ हो जाने से श्रद्धालु अच्छी तरह से परिक्रमा कर सकेंगे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News