इस दिन होगी Diwali की पूजा, तारीख हुई कन्फर्म! जानिए शास्त्रों के अनुसार क्या है शुभ मुहूर्त

Diwali को लेकर लोगों में असमंजस देखा जा रहा है। दरअसल इस बार दो दिन अमावस्या की तिथि आने से न सिर्फ आम लोगों में बल्कि विद्वानों में भी इसे लेकर असमंजस की स्थिति देखी जा रही है। वहीं में सही तिथि का पता लगा पाना मुश्किल हो रहा है।

Rishabh Namdev
Published on -

Diwali की सही तिथि को लेकर बड़ा असमंजस देखा जा रहा है। दरअसल 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों ही दिन अमावस्या होने वाली है। जिसके चलते यह दुविधा देखी जा रही है। ऐसे में Diwali के लिए शुभ मुहूर्त पता करना भी लोगों के लिए बेहद मुश्किल हो रहा है। Diwali की तारीख की बात की जाए तो सरकारी कैलेंडर के मुताबिक यह 31 अक्टूबर को होने वाली हैं। वहीं कई बड़े मंदिरों में और विद्वानों की मानें तो यह 1 नवंबर को मनाए जाने की बात की जा रही है।

हालांकि यह भ्रम की स्थिति उत्पन्न होने का बड़ा कारण पंचांग (Panchang) और ग्रेगोरियन कैलेंडर (Gregorian Calendar) के बीच अंतर होना है। दरअसल दोनों में ही Diwali की अलग अलग तारीख बताई जा रही है। इसीलिए आज इस खबर में हम आपको शास्त्रों के अनुसार Diwali कब मनाई जाएगी इसकी तारीख बताने जा रहे हैं।

जानिए शास्त्रों के अनुसार कब है Diwali?

दरअसल अगर हम शास्त्रों के अनुसार यानी हिन्दू धार्मिक मान्यता के मुताबिक देखें तो, Diwali का त्यौहार कार्तिक अमावस्या पर मनाया जाता है। बता दें की Diwali के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है। वहीं इस बार शास्त्रों के अनुसार कार्तिक अमावस्या गुरुवार 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से शुरू होगी। ऐसे में 31 अक्टूबर को शाम के 3 बजे के बाद ही आप Diwali का त्यौहार मना सकते हैं। जबकि कार्तिक अमावस्या अगले दिन यानी शुक्रवार 1 नवंबर 2024 शाम 06 बजकर 16 मिनट तक रहेगी। ऐसे में आप Diwali का यह त्यौहार निर्धारित समय में मना सकते हैं।

जानिए विद्वानों के अनुसार कब मनाएं Diwali का त्यौहार?

वहीं विद्वानों के अनुसार भी Diwali की तारीख 31 अक्टूबर ही बताई जा रही है। दरअसल बीएचयू (BHU) के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में काशी के विद्वानों के मुताबिक Diwali का यह त्यौहार 31 अक्टूबर को ही मनाना चाहिए। विद्वानों का कहना है कि शास्त्रों के मुताबिक Diwali मनाने के लिए मुख्य काल प्रदोष में अमावस्या का होना जरूरी होता है, जो कि 31 अक्टूबर को रहने वाला है। 31 अक्टूबर को प्रदोष (2 घंटे 24 मिनट) रहेगा, ऐसे में Diwali 31 अक्टूबर को ही मनाना चाहिए।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News