राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली अब सुरक्षित नहीं रह गई है। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं – हर कोई डरा हुआ है। उन्होंने केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिल्ली को “गैंग्स ऑफ वासेपुर” बना दिया गया है। दिलीप पांडे ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि देश के सभी मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा अपराध दिल्ली में हो रहे हैं।
स्कूल जाने से डरते हैं बच्चे, पार्क में टहलने से घबराते हैं बुजुर्ग”
प्रेस वार्ता के दौरान दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली में अब लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। बच्चों को स्कूल भेजने में मां-बाप डरते हैं। बुजुर्ग पार्क में टहलने से घबराते हैं। उन्होंने कहा, “जब मां-बाप घर से निकलते हैं तो डर होता है कि घर पर बुजुर्ग सुरक्षित हैं या नहीं। चारों तरफ खौफ का माहौल है।” उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी किस तरह का समाज बना रही है?
“दिल्ली बन गई है गैंग्स ऑफ वासेपुर”
AAP नेता ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि राजधानी अब किसी वेबसीरीज जैसी लगती है, जहां हर दिन नया क्राइम होता है। “गुंडे खुलेआम धमकियां दे रहे हैं, गैंगवार हो रहे हैं, वीडियो वायरल हो रहे हैं, कोई चाकू मार देता है, कोई पीट-पीटकर मार देता है। यह शहर नहीं, गैंग्स ऑफ वासेपुर बन गया है,” उन्होंने कहा। पांडे ने सवाल उठाया कि क्या यही है बीजेपी के शासन का चेहरा?
“NCRB के आंकड़े बताते हैं दिल्ली में सबसे ज्यादा अपराध”
दिलीप पांडे ने NCRB यानी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली देश के किसी भी शहर से ज्यादा असुरक्षित है। “प्रति एक लाख आबादी पर 1,832 अपराध दर्ज हुए हैं, जो देश के औसत से 8.5% ज्यादा है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई राजनीतिक आरोप नहीं है, बल्कि सरकारी आंकड़े ही बता रहे हैं कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की हालत कितनी खराब है।
“जांच एजेंसियों को भटका रही सरकार, असली मुद्दों से ध्यान हटा रही”
AAP नेता ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह केवल विपक्ष को जेल में डालने की राजनीति कर रही है और असली मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दे रही। “अगर आपको हमें जेल भेजना है, तो भेज दीजिए। लेकिन दिल्ली की जनता को तो सुरक्षित करिए। हमें एक साथ फांसी पर चढ़ा दीजिए, लेकिन जांच एजेंसियों को अपना असली काम तो करने दीजिए,” दिलीप पांडे ने तीखे अंदाज में कहा।
“सियासत से ऊपर होती है इंसान की जान”
अपने बयान के अंत में दिलीप पांडे ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि राजनीति बाद में भी की जा सकती है, लेकिन लोगों की जान की कीमत राजनीति से कहीं ज्यादा है। उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता डरी हुई है। लोगों को सुरक्षा दीजिए। पहले लोगों की जान की परवाह करिए, फिर राजनीति करिए।”





