नई दिल्ली| देश में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान 25 मार्च से निलंबित हुई सभी घरेलू उड़ानों की सेवा एक बार फिर शुरू होगी| घरेलू उड़ानों की सेवा (Domestic flights service) 25 मई से शुरू हो जाएगी| नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी (Civil Aviation Minister Hardeep Puri) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी| हाल ही में सरकार ने रेल सेवा की फिर से शुरुआत की और अब घरेलू उड़ानें भी 25 मई यानी सोमवार से शुरू होंगी|
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा है कि देश में घरेलू विमान सेवाएँ सोमवार 25 मई से क्रमबद्ध तरीक़े से शुरू हो जाएँगीं| उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि सभी हवाई अड्डों और विमान सेवाओं को इस बारे में सूचित किया जा रहा है| इस बारे में नागर विमानन मंत्रालय अलग से निर्देश जारी कर रहा है|
बता दें कि इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को एक ट्वीट कर कहा था कि हवाई सेवा शुरू करने की जिम्मेदारी केंद्र के साथ-साथ राज्यों की भी है, उन्हें भी इसके लिए तैयार होना होगा|
Domestic civil aviation operations will recommence in a calibrated manner from Monday 25th May 2020.
All airports & air carriers are being informed to be ready for operations from 25th May.
SOPs for passenger movement are also being separately issued by @MoCA_GoI.
— Hardeep Singh Puri (मोदी का परिवार) (@HardeepSPuri) May 20, 2020