बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया। दरअसल, भारत पर अब 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का निर्णय किया गया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी, जिसमें उन्होंने लिखा कि भारत रूस से हथियार और तेल खरीद रहा है, इसलिए अब उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। वहीं, एक और पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के साथ भारत का व्यापार घाटा अधिक है, यही कारण है कि अब वह भारतीय सामानों पर भी टैरिफ लगाने का निर्णय ले रहे हैं।
दरअसल, अपनी पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पिछले कुछ सालों में अमेरिका ने भारत के साथ अपना व्यापार कम किया है। भारत और अमेरिका दोस्त हैं, लेकिन व्यापार कम हुआ है क्योंकि भारत के टैरिफ बहुत ज्यादा हैं।
इस कारण से भारत पर टैरिफ लगाने का निर्णय लिया
डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत की कई नीतियां ऐसी हैं, जिनके कारण अमेरिकी कंपनियों को बिजनेस करने में मुश्किल हो रही है। आज के समय में भी भारत अपने ज्यादातर हथियार रूस से खरीद रहा है। भारत, चीन के साथ मिलकर रूस से बड़ी मात्रा में तेल और गैस भी खरीद रहा है, जबकि इस समय पूरी दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में हिंसा को रोक दे। इन कारणों को देखते हुए ही अब अमेरिका द्वारा यह फैसला लिया गया है कि 1 अगस्त से भारत पर 25% का टैरिफ लगाया जाएगा। इतना ही नहीं, भारत पर पेनल्टी भी लगाई जाएगी। दोनों देशों के बीच सब कुछ सही नहीं है।
क्या आपने ही बयान से पलट गए डोनाल्ड ट्रंप?
हालांकि, 17 जुलाई को डोनाल्ड ट्रंप ने अलग ही बयान दिया था। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत में अमेरिकी उत्पादकों को जल्द ही पहुंच मिलने वाली है। भारत में अमेरिकी उत्पादनों पर जीरो टैरिफ लगेगा, जो कि इंडोनेशिया मॉडल की तरह ही होगा। ट्रंप ने इस दौरान कहा था कि हमने कई देशों के साथ इस प्रकार के समझौते किए हैं। हम भारत के साथ भी ऐसा समझौता करने वाले हैं, इस पर बातचीत की जा रही है। जब मैं लेटर भेजूंगा तो वह समझौता हो जाएगा। बता दें कि 25 अगस्त को भारत दौरे पर अमेरिकी टीम ट्रेड एग्रीमेंट चर्चा के लिए आने वाली है। दोनों ही देश सितंबर और अक्टूबर तक ट्रेड एग्रीमेंट का पहला चरण पूरा कर सकते हैं।





