Sun, Dec 28, 2025

17 लाख कर्मचारियों को होली का तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा, मिलेगा 7 महीने का एरियर, मार्च में खाते में बढ़कर आएगी सैलरी, आदेश जारी

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने राज्य कर्मचारियों को होली से पहले बड़ा तोहफा देते हुए कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 12 प्रतिशत की वृद्धि की है।
17 लाख कर्मचारियों को होली का तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा, मिलेगा 7 महीने का एरियर, मार्च में खाते में बढ़कर आएगी सैलरी, आदेश जारी

Maharashtra DA Hike 2025 : महाराष्ट्र के लाखों सरकारी कर्मचारियों पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। होली से पहले राज्य की महायुति सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने 17 लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ते फिर बढ़ा दिया है। नई दरें जुलाई 2024 से लागू होंगी, ऐसे में एरियर का लाभ भी मिलेगा।

वित्त विभाग के आदेश के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 फीसदी बढ़ा दिया है, जिसके बाद डीए 443 फीसदी से बढ़कर 455 फीसदी पहुंच गया है। यह बढ़ोतरी 5वें वेतन आयोग के अनिर्धारित वेतनमान के तहत 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी मानी जाएगी, ऐसे में जुलाई 2024 से जनवरी 2025 तक का डीए का एरियर भी मिलेगा।महंगाई भत्ते का भुगतान फरवरी 2025 के वेतन के साथ नकद किया जाएगा, जिसमें 1 जुलाई 2024 से 31 जनवरी 2025 तक का बकाया भी शामिल रहेगा।

क्या लिखा है वित्त विभाग के आदेश में

वित्त विभाग के आदेश के तहत, डीए बढ़ोतरी से लगभग 17 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। महंगाई भत्ते के वितरण के संबंध में मौजूदा प्रक्रियाएं और प्रावधान भविष्य में भी लागू रहेंगे। संशोधित महंगाई भत्ते पर व्यय सरकारी कर्मचारियों के लिए संबंधित वेतन और भत्ते के मद में आवंटित बजटीय प्रावधानों से पूरा किया जाएगा। अनुदान प्राप्त संस्थाओं और जिला परिषद कर्मचारियों के लिए व्यय को उनकी वित्तीय सहायता के लिए निर्दिष्ट उप-शीर्षों के अंतर्गत दर्ज किया जाएगा।

Order Copy