Punjab Employees News : पंजाब के सरकारी कर्मचारियों पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। राज्य की भगवंत मान सिंह सरकार ने राज्य के छह लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने छठे वेतन आयोग का बकाया, लीव एनकैशमेंट और पेंशन का एरियर देने का फैसला किया है। इसके लिए कैबिनेट ने भी मंजूरी दे दी है।
दरअसल, गुरूवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कर्मचारियों और पेंशनरों के हित में कई फैसले लिए गए है।पंजाब सरकार ने 1 जनवरी 2016 से 30 जून 2022 तक की अवधि के लिए संशोधित वेतन, पेंशन और छुट्टी के भुगतान के बकाया और 1 जुलाई, 2021 से 31 मार्च, 2024 तक के डीए व डीआर जारी करने का फैसला किया है। राज्य में तीन लाख सरकारी कर्मचारी और तीन लाख के करीब ही पेंशन धारक हैं।
![employees news](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/10/mpbreaking47461797.jpg)
अप्रैल 2025 से मिलेगा बकाया, महंगाई भत्ते का भी लाभ
वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल माह से बकाया दिया जाएगा और 2028 तक यह बकाया पूरा हो जाएगा। अप्रैल 2025 से हर माह 200 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। 14 हजार करोड़ रुपये से बकाया का भुगतान होगा। इसमें 01 जुलाई 2021 से 31 मार्च, 2024 तक का महंगाई भत्ता/महंगाई राहत भी शामिल है। इस धनराशि को कई फेज में जारी किया जाएगा, जिससे राज्य के 3 लाख कर्मचारी और 3 लाख पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलेगी।
10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता
कैबिनेट ने ‘पंजाब वित्तीय सहायता एसिड विक्टिम्स स्कीम, 2024’ के तहत एसिड अटैक पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता राशि को 8,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रति माह करने की मंजूरी दी है। इस योजना में अब पुरुष और ट्रांसजेंडर पीड़ित भी शामिल होंगे।इससे पहले इस योजना के तहत केवल महिला एसिड अटैक पीड़ितों को कवर किया गया था।