दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रशासन ने 2025 के छात्र संघ चुनाव को लेकर इस बार पहले से कहीं ज्यादा सख्ती दिखाई है। चुनाव के दौरान विश्वविद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, तोड़फोड़, और हंगामे जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने साफ निर्देश जारी किए हैं कि अनुशासन तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
पिछले चुनावों में कई बार वोटिंग और मतगणना को रोकना पड़ा था क्योंकि प्रचार और विजयी जुलूस के दौरान संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। इन घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार डीयू प्रशासन ने शुरुआत से ही कड़ा रुख अपनाने का ऐलान किया है।
उम्मीदवारों के लिए सख्त नियम, 1 लाख का बांड अनिवार्य
डीयू प्रशासन ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए कड़े दिशानिर्देश तय किए हैं। नामांकन दाखिल करते समय हर उम्मीदवार को 1 लाख रुपये का बांड भरना होगा। यदि कोई उम्मीदवार विश्वविद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है या नियमों का उल्लंघन करता है, तो न सिर्फ जुर्माना लगेगा बल्कि उसे चुनाव से अयोग्य भी ठहराया जा सकता है।
इसके अलावा प्रचार के दौरान पोस्टर, ढोल-नगाड़े, लाउडस्पीकर और बैनर के उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। अब शक्ति प्रदर्शन की जगह मुद्दों पर चर्चा को बढ़ावा दिया जाएगा।
प्रचार के लिए ‘वॉल ऑफ डेमोक्रेसी
इस बार प्रचार के लिए एक नई और रचनात्मक पहल की गई है। डीयू प्रशासन ने सभी कॉलेजों, विभागों और केंद्रों में ‘वॉल ऑफ डेमोक्रेसी’ बनाने का निर्णय लिया है। ये ऐसी दीवारें होंगी जहां सभी उम्मीदवार अपने विचार, घोषणाएं और मुद्दे लिखकर प्रचार कर सकेंगे।
इस बार इन दीवारों का आकार भी पहले से बड़ा रखा जाएगा ताकि कोई भी उम्मीदवार पीछे न रह जाए। यह व्यवस्था छात्रों को बिना शोर-शराबे के प्रचार करने का लोकतांत्रिक मंच देगी।
डिबेट और भाषण को मिलेगा बढ़ावा
डीयू प्रशासन ने चुनाव में स्वस्थ बहस और मुद्दों पर आधारित राजनीति को बढ़ावा देने के लिए कॉलेजों और विभागों को डिबेट, भाषण और संवाद जैसे कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है। इससे छात्रों को अपने मत साफ तौर पर रखने का अवसर मिलेगा और उम्मीदवारों की समझ और सोच को परखा जा सकेगा।
निर्देशों के पालन की निगरानी के लिए प्रशासन ने दो विशेष समितियां गठित की हैं — एक कॉलेज स्तर पर और दूसरी विश्वविद्यालय स्तर पर। इसके अलावा एक ऑनलाइन पोर्टल भी तैयार किया जा रहा है जहां छात्र अपने अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।





