डेस्क रिपोर्ट। नवरात्रि (Navratri) की सबसे ज्यादा धूम कोलकाता में देखी जाती है। दरअसल कोलकाता (Kolkata) में लोकप्रिय दुर्गा पूजा पंडालों (Durga Puja Pandal) में भक्तों का तांता देखने को मिलता है। इतना ही नहीं दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की तादाद भी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोलकाता में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। दरअसल कोलकाता के चौराहे पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाए जाते हैं। सबसे ज्यादा क्रेज नवरात्रि का कोलकाता में ही देखने को मिलता है। ऐसे में इस बार कोलकाता में होमगार्ड के साथ 10000 जवानों और 17000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
आपको बता दें कोलकाता में करीब 400 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडाल के लिए चौकियां बनाई गई है। इसके अलावा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीसीआर की 58 गाड़ियां और एक वचन दलों को भी तैनात किया गया है। इसको लेकर पुलिस आयुक्त विनीत गोयल का कहना है कि विजयदशमी और मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी। आगे उन्होंने बताया कि आज दुर्गा पूजा की चतुर्थी के दिन से ही सुरक्षाकर्मियों की तैनाती शुरू हुई।
पन्ना में हुई 5 बेशकीमती हीरों की बारिश! मनाया गया ‘डायमंड डे’, इस दिन होगी नीलामी
अब नवरात्रि के समापन तक ये तैनाती रहेगी। इतना ही नहीं बताया गया है कि जहां ज्यादा भीड़ रहती है वहां सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। इसके अलावा पुलिस आयुक्त ने कहा कि बारिश हो या ज्यादा भीड़ किसी भी और परिस्थितियों से निपटने के लिए योजना पहले से बना ली गई है। दरअसल 2 अक्टूबर को महा सप्तमी है। ऐसे में बारिश होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। जिस को ध्यान में रखकर लोगों के पूजा पंडाल में जाने की योजना भी बना ली गई है।
जानकारी के मुताबिक कोलकाता की ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले ही चेतला, अग्रणी श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब, सुरुचि संघ जैसे बड़े दुर्गा पांडवों का उद्घाटन किया। हालांकि यह उद्घाटन ममता बनर्जी ने वर्चुअल माध्यम से किया। ऐसे में उन्होंने 400 पूजा पंडालों का एक साथ उद्घाटन किया। जैसा कि आप सभी जानते हैं कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडालों का आकर्षण लोगों को काफी ज्यादा लुभाता है। भारी मात्रा में लोग पूजा पंडालों में मां की आराधना करने के लिए जाते हैं। ऐसे में हर पूजा पंडाल में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई रहती है।