नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। ताइवान में भूकंप (Earthquake) ने भारी तबाही मचाई है। वहीं आज यानि सोमवार को लद्दाख के कारगिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि किसी जान-माल के नुकसान की खबर अब तक सामने नहीं आई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इस बात की जानकारी दी। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह लद्दाख के कारगिल में 4.3 रिक्टर तीव्रता के धरती काँपी। यह भूकंप आज करीब सुबह 9:30 बजे महसूस किया गया था।
यह भी पढ़े…UP Weather: मौसम में फिर बदलाव, 15 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी, जानें विभाग का पूर्वानुमान
NCS के मुताबिक यह जमीन के 10 किलोमेटर नीचे था। भूकंप का केंद्र (Epicentre) कारगिल से 151 किलोमेटर दूर उत्तर पश्चिम को बताया जा रहा है। NCS ने ट्वीट करते हुआ बताया, “कारगिल, लद्दाख के 64 किलोमेटर डब्ल्यूएनडब्ल्यू में भूकंप करीब सुबह 9:30 बजे 4.3 रिक्टर की तीव्रता का आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमेटर नीचे रही।”