Earthquake in Jaipur-Manipur : देश में शुक्रवार तड़के सुबह कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राजस्थान में भूकंप के जोरदार झटके के बीच जयपुर में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। वहीं रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 बताई जा रही है। वहीं 15 मिनट के दौरान भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। राजस्थान के अलावा एनसीआर और मणिपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
दूरदराज के इलाके में भी भूकंप के झटके महसूस
राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार को 4.4 की तीव्रता के भूकंप महसूस किए गए हैं। तड़के सुबह 4:09 पर भूकंप के झटके से जयपुर में लोग सड़कों पर निकल आए। वही नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार 4:09 पर आए हुए भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर की उथली पर महसूस की गई है। भूकंप का असर 35 किलोमीटर दूर बसे बस्सी, 51 किलोमीटर दूर बैठे से सांभर और मनोहरपुर सहित रीगास में भी महसूस किए गए हैं। इसके अलावा दोसा, शाहपुरा जैसे दूरदराज के इलाके में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। विस्फोट जैसी आवाज से सुबह 4:00 बजे लोग अपने घर और अपार्टमेंट से बाहर निकल आए।
बीते 15 मिनट के दौरान 3 झटके महसूस हुए
एनसीएस ने ट्वीट करते हुए कहा कि भूकंप की तीव्रता 4.4 को सुबह 4:09 पर महसूस की गई जबकि इसकी गहराई 10 किलोमीटर स्थान जयपुर रिकॉर्ड की गई है। आंकड़ों के अनुसार इसके बाद बीते 15 मिनट के दौरान 3 झटके महसूस हुए। जिनमें 3.1 तीव्रता से दूसरा भूकंप 4:22 पर महसूस किया गया। वहीं 4:25 पर 3.4 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। राजस्थान में फिलहाल किसी भी तरह की जानमाल की क्षति महसूस नहीं की गई है। राजस्थान के अलावा दिल्ली-एनसीआर और मणिपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वही इसका केंद्र अरावली पर्वत को बताया जा रहा है।
मणिपुर के उखरुल जिले के पर्वतीय इलाके में भूकंप के झटके
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक मणिपुर के उखरुल जिले के पर्वतीय इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है ।भूकंप में किसी भी तरह के नुकसान की खबर फिलहाल सामने नहीं आई है। एनसीएस के मुताबिक शुक्रवार सुबह 5:01 पर मणिपुर में भूकंप महसूस किया गया है। वही म्यांमार के साथ सीमा साझा करने वाले उखरुल जिले के पहाड़ी इलाके में आए इस भूकंप की गहराई 20 किलोमीटर मापी गई है। भूकंप के झटके से लोग दहशत से अपने घरों से बाहर निकल आएं। इससे पहले मणिपुर के उखरुल जिले में 20 और 21 मई को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसमें इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई थी।
गुरुवार को मिजोरम के नगोबा में भूकंप के झटके महसूस
इससे पूर्व गुरुवार को मिजोरम के नगोबा में अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 दर्ज की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप रात करीब 1:08 पर आया था। वही एनसीएस के मुताबिक भूकंप 80 किलोमीटर की गहराई पर आया था। हालांकि इसमें भी किसी के हताहत होने सहित जान वालों का कोई नुकसान नहीं हुआ था। जबकि सोमवार को जम्मू कश्मीर के कटरा में 3.8 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप 5 किलोमीटर की गहराई पर रिकॉर्ड किया गया था।