असम में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई तीव्रता

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। असम (Assam) के गुवाहाटी समेत पूर्वोत्तर के कई इलाकों में भूकंट (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं। आज सुबह 7.51 के आसपास बजे ये झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की आज सुबह सोनितपुर में रिक्टर स्केल पर 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट करते हुए इससे हुए नुकसान की तस्वीरें शेयर की है। इसमें अब तक किसी की जान के नुकसान की खबर नहीं है।

सुपरमून 2021 : आसमान में नजर आया सुपर पिंक मून

भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। 7.51 बजे सुबह ये भूकंप सतह से 17 किलोमीटर की गहराई पर आया। इसमें पहले झटके ती तीव्रता 6.4 रही, इसके बाद दो झटके और महसूस किए गए जिनकी तीव्रता 4.3 और 4.4 मापी गई है। भूकंप के बाद से इलाके में अफरातफरी फैल गई और लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक कई इलाकों में दीवार ढहने की खबर है और कुछ पेड़ भी धराशायी हुए हैं। इसी के साथ उत्तर बंगाल में भी भूकंप के झटके महसूस होने की खबर है।

 


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News