ED action: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra), जो की एक बिजनेसमैन है, कई बार कानूनी विवादों में फंसे हुए दिखे हैं। वहीं अब हाल ही में, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन पर एक स्कैम के आरोप में कड़ी कार्रवाई की है, जिसके चलते उनकी 97.79 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज कर ली गई है।
इसमें उनका एक घर भी शामिल है, जो कि शिल्पा और राज का है। जानकारी के अनुसार उनके खिलाफ हुई FIR के बाद ये कार्रवाई की गई है। हालांकि अभी इस मामले पर कुंद्रा परिवार की ओर से कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक हाल ही में, ED ने बिटकॉइन पोंजी घोटाले की जांच के लिए कार्रवाई की है। वहीं इस जांच में बिजनेसमैन राज कुंद्रा का नाम सामने आया है और कुछ तथ्यों के आधार पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनकी 97.79 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्तियों को सीज कर लिया है।
वहीं जानकारी में पता लगा हैं कि जब्त की गई संपत्तियों में एक फ्लैट भी है, जो कुंद्रा परिवार के नाम पर है। बता दें कि यह फ्लैट जूहू में स्थित है। इसके अतिरिक्त, पुणे स्थित एक बंगला भी ED द्वारा कुर्क की गई संपत्तियों में शामिल है, जानकारी के अनुसार यह बंगला कुंद्रा परिवार के नाम पर है।
जानिए क्या है आरोप:
दरअसल ईडी ने एक बिटकॉइन पोंजी घोटाले के मामले में कार्रवाई की है, जिसे मुंबई पुलिस और दिल्ली पुलिस के कई एफआईआरों के आधार पर शुरू किया गया है। इस कार्रवाई में दिवंगत अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज और अन्यों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनका आरोप है कि उन्होंने लोगों से झूठे वादों के साथ बिटकॉइन में निवेश करवाकर धनराशि इकट्ठा की थीं, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ।