RG Kar Medical College: नहीं थम रही पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की मुश्किलें, CBI के बाद अब ED का छापा

RG Kar Medical College: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है और कोलकाता में उनके घर पर छापा मारा है।

Bhawna Choubey
Published on -

RG Kar Medical College: कोलकाता की आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष भ्रष्टाचार के मामले में अब बुरी तरह फस गए हैं। सीबीआई द्वारा पहले ही गिरफ्तारी के बाद, अब उनके घर शुक्रवार यानी आज ED ने छापा मारा है। यह कार्रवाई वित्तीय अनियमिताओं के मामले में की गई है जिसमें पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लांड्रिंग एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस छापेमारी के दौरान ED की टीम ने संदीप घोष के घर के अलावा उनके करीबी सहयोगियों और अन्य संदिग्ध ठिकानों पर भी सर्च की। आपको बता दें, इनमें से आरजी कर अस्पताल के डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रसुन चटर्जी का घर और एक पुराने करीबी का घर भी शामिल है।

ED टीम को 3 घंटे घर के बाहर करना पड़ा इंतज़ार

आपको बता दें, ED की टीम को संदीप घोष के घर के बाहर करीब 3 घंटे तक ताले के खुलने का इंतजार करना पड़ा। 3 घंटे के बाद घर का ताला खोला गया, जिसके बाद ED के अधिकारी घर के अंदर जा पाए। ऐसा ही सीबीआई की टीम के साथ भी हुआ था उन्हें भी घोष के घर के बाहर करीबन डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। लंबा इंतजार करने के बाद ED टीम ने ताला खोलकर घर में प्रवेश किया और फिर जांच शुरू की गई।

कहां तक पहुंची CBI की जांच

अगर सीबीआई की जांच की बात की जाए तो यह अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। हाल ही में सीबीआई को डीएनए रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है जिसे फाइनल ओपिनियन के लिए एम्स भेजा गया था। अब एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर का पैनल इस रिपोर्ट का गहराई से विश्लेषण कर रहा है और उनकी अंतिम रिपोर्ट जल्द ही बापिस सीबीआई को भेजी जाएगी। इस फाइनल रिपोर्ट के बाद ही सीबीआई का भी अंतिम ओपिनियन सामने आएगा।

आपको बता दें, सीबीआई ने इस मामले में अब तक करीबन 100 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं। वहीं 10 से ज्यादा लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराए गए हैं ताकि चार्जशीट में कोई भी महत्वपूर्ण पहलू छूट न जाए। इसके अलावा मृतका का डीएनए और आरोपी का डीएनए भी मैच किया जा चुका है। हालांकि रिपोर्ट को अभी सामने आने में और समय लग सकता है।

16 दिन की गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार हुआ संदीप घोष

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को 16 दिन की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने पहले संदीप घोष से मेडिकल कॉलेज में हुए दुष्कर्म और मर्डर के मामले में पूछताछ की और फिर वित्तीय अनियमिताओं को लेकर भी करीब 250 घंटे की गहन पूछताछ की। आपको बता दें, 24 अगस्त को सीबीआई ने संदीप घोष और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार की एफआईआर दर्ज की और अलग जांच शुरू की। संदीप घोष ने फरवरी 2021 से सितंबर 2023 तक आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल के रूप में कार्य किया था और अक्टूबर 2023 में उसका तबादला कर दिया गया था। हालांकि, एक महीने के अंदर ही वह फिर से इस अस्पताल में वापस आ गया था।

 


About Author
Bhawna Choubey

Bhawna Choubey

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News