School Holiday 2024 : स्कूली छात्रों के लिए अच्छी खबर है। नवंबर की तरह दिसंबर में भरमार छुट्टियां मिलने वाली है। दिसंबर महीने में 25 दिसंबर क्रिसमस डे के अलावा 1, 8, 15, 22 और 29 को रविवार के चलते सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। साथ ही कई स्कूलों में दूसरे और चौथे शनिवार को भी क्लास नहीं होती है, जिसका लाभ भी छात्रों को मिलेगा।
इसके अलावा दिसंबर से जनवरी के बीच शीतकालीन अवकाश भी रहेगा, जिसके चलते कई राज्यों में अलग अलग समय स्कूल बंद रहेंगे।फिलहाल कुछ राज्यों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है, अन्य में एक दो हफ्ते में ऐलान किया जाना है। इधर, मध्य प्रदेश के जिले शिवपुरी की तहसील करैरा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के आयोजन के चलते सभी प्राइवेट स्कूलों में 2 से 8 दिसंबर तक अवकाश रहेगा।
इन राज्यों में शीतलकालीन अवकाश घोषित
- मध्य प्रदेश में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा, लेकिन इसके बाद 5 जनवरी को संडे अवकाश है। लिहाजा, स्टूडेंट्स और शिक्षकों लगातार 6 दिन की छुट्टियां मिल जाएंगी। स्कूलों का संचालन सोमवार 6 जनवरी से शुरू होगा।
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर में शीतकालीन अवकाश का ऐलान कर दिया गया है।इसके तहत 23 दिसंबर से 10 फरवरी तक विश्वविद्यालय बंद रहेंगे।इस सिलसिले में उक्त यूनिवर्सिटी ने शनिवार को एक अधिसूचना जारी कर दी।इधर अभी तक सरकारी व निजी स्कूलों में सर्दियों के अवकाश की घोषणा भी जल्द की जाएगी।