शिक्षा अधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, सेवानिवृत्त शिक्षक से एरियर भुगतान के लिए मांगे थे पैसे

bribe News

UP Bribe News: उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में विजिलेंस टीम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार तिवारी को 50 हजार रुपये की रिश्‍वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बीएसए ने सेवानिवृत्त शिक्षक से एरियर भुगतान के लिए रिश्वत की मांग की थी। जब बीएसए तिवारी अपने कार्यालय पर ही बैठे थे, तभी एंटी करप्‍शन की टीम वहां पहुंची और उन्‍हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

औरेया जनपद के महर्षि दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के शिक्षक रामचरण राजपूत 2020 में रिटायर्ड हो गए थे और उनका 2012 से 2018 तक का करीब 50 लाख का एरियर बकाया था, जिसके लिए वे मदद के लिए बीएसए कार्यालय पहुंचे थे,यहां बीएसए विपिन कुमार तिवारी ने उनसे काम करवाने के लिए एरियर की रकम के 10 प्रतिशत यानि 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)