दिल्ली में बढ़ी चुनावी गर्मी, डॉ नरोत्तम मिश्रा ने किया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ दक्षिण दिल्ली में चुनाव प्रचार

इसके पूर्व दिल्ली चुनाव में दक्षिण दिल्ली के प्रभारी बनाए गए पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पालम विधानसभा में स्थनीय पार्षद सीमा विजय पंडित के साथ पद यात्रा कर भाजपा प्रत्याशी कुलदीप सोलंकी के लिए समर्थन मांगा।

Published on -

DELHI ELECTION : दिल्ली चुनाव में अब भाजपा का चुनाव प्रचार तेज़ी पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को पालम विधानसभा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ दक्षिण दिल्ली के प्रभारी डॉ नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए।

दिल्ली में बढ़ी चुनावी गर्मी, डॉ नरोत्तम मिश्रा ने किया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ दक्षिण दिल्ली में चुनाव प्रचार

MP

मुख्य इलाकों का किया भ्रमण 

इस रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। भाजपा प्रत्याशी कुलदीप सोलंकी के समर्थन में आयोजित यह रोड शो राजापुरी ई रिक्शा स्टैंड से शुरू हुआ और राजापुरी मार्केट, तार फैक्ट्री, विश्वास पार्क, सोम बाजार रोड होता हुआ राजापुरी झंडा चौक पहुँचा जहाँ इसका समापन हुआ।

पद यात्रा कर मांगा समर्थन

इसके पूर्व दिल्ली चुनाव में दक्षिण दिल्ली के प्रभारी बनाए गए पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पालम विधानसभा में स्थनीय पार्षद सीमा विजय पंडित के साथ पद यात्रा कर भाजपा प्रत्याशी कुलदीप सोलंकी के लिए समर्थन मांगा। पालम विधानसभा कर सिंडीकेट मार्किट, राज नगर-1 से शुरू हुईं यह पदयात्रा अनेक स्थानो से होते हुए यही समाप्त हुई।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News