कर्मचारियों को मिलेगा नियमितीकरण का लाभ, शुरू हुई प्रक्रिया, निदेशालय ने अधिकारियों को लिखा पत्र, डिटेल की मांग

Kashish Trivedi
Published on -

Employees, Employees Regularization : कर्मचारियों को त्योहार से पहले नियमितीकरण का लाभ दिया जा सकता है। इसके लिए राज्य शासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं 2 वर्ष की अनुबंध सेवा पूरी करने वाले कर्मियों को रेगुलर किया जाएगा। निदेशालय ने नियमितीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए डिटेल की मांग की है।

लेक्चरर को रेगुलर किया जाएगा

हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग में 2 वर्ष के अनुबंध सेवा पूरी करने वाले लेक्चरर को रेगुलर किया जाएगा। उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा नियमितीकरण प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रक्रिया पूरी करने के लिए डिटेल की मांग की गई है। निदेशक उच्च स्तर शिक्षा अमरजीत शर्मा द्वारा सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि 2 वर्ष का अनुबंध कार्यकाल पूरा करने वाले लेक्चरर की विस्तृत डिटेल प्रधानाचार्य से एकत्रित किया जाए और जल्द ही उसे निदेशालय भेजा जाए।

डिटेल की मांग

सभी जिला उपनिदेशकों को तत्काल प्रभाव से प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दे नियमितीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए लेक्चरर से संबंधित डिटेल परफार्मा ए और बी से भरकर निदेशालय को भेजा जाएगा। प्रक्रिया पूरी करने के लिए लेक्चरर की नियुक्ति आदेश की कॉपी, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट को इसमें सलंग्न करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और जानकारी विभाग को भेजनी होगी। उपनिदेशकों को निर्देश दिए गए कि यदि किसी भी जिले में कोई उम्मीदवार नियमितीकरण के लिए योग्य नहीं है तो इसकी भी जानकारी जिला उपनिदेशक अपने रिपोर्ट में निदेशालय को भेजेंगे। यह प्रक्रिया अनिवार्य होगी।

बता दे नियमितीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए परफॉर्म ए में अनुबंध पर नियुक्त लेक्चरर के नाम के अलावा उनके फोन नंबर, शिक्षण संस्था जहां उनकी नियुक्ति हुई है, इसके अलावा जन्म तिथि, डेट ऑफ जॉइनिंग, शैक्षणिक योग्यता सहित पता और अन्य जानकारी भी देनी होगी। प्रधानाचार्य द्वारा सभी डिटेल को चेक करने के बाद और इसे सत्यापित करने के बाद निदेशालय को भेजा जाएगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अक्टूबर महीने के पहले यह दूसरे सप्ताह में इन कर्मचारियों के नियमितीकरण के आदेश जारी किए जा सकते हैं। कर्मचारियों के नियमित होते ही उन्हें शासकीय कर्मचारियों के समान वेतन पेंशन और अन्य सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News