Wed, Dec 31, 2025

कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, मिलेगा पदोन्नति का लाभ, जारी हुए निर्देश

Written by:Pooja Khodani
Published:
कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, मिलेगा पदोन्नति का लाभ, जारी हुए निर्देश

शिमला, डेस्क रिपोर्ट। हिमाचल सरकार ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। विभाग ने 154 कर्मचारियों को पदोन्नति दी है। इसके तहत PWD के 150 मेट और बेलदार विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिश पर जूनियर तकनीशियन (वर्क इंस्पेक्टर) प्रमोट किया गया हैं।

यह भी पढ़े..सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए जरूरी खबर, प्रमोशन पर बड़ी अपडेट, राज्य सरकार ने जारी किया ये आदेश

खास बात ये है कि इनमें 3 बेलदार भी शामिल है जिनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक (ग्रेजुएट) है।स्नातक डिग्रीधारकों को बेलदार को 10 साल की सेवाओं के बाद रेगुलर, जमा दो पास 56 बेलदार को 15 साल बाद और 10वीं पास 41 बेलदारों को 20 साल की नियमित सेवा के बाद प्रमोट किया गया।वहीं लोक निर्माण विभाग के चार जूनियर तकनीशियन को जेई पद पर पदोन्नति दी गई है।

इसके अलावा अनुबंध पर 2 साल पूरा करने वाले एक जेओए आईटी जोगेंद्रनगर पवन राणा को भी रेगुलर किया गया है। जेई पद पर नरेश चंद को शिमला, संजय कुमार को पालमपुर, जयचंद को ठियोग और सुभाष चंद को IGMC के चमियाणा अस्पताल में तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़े..SSC 2022: 20000 पदों पर निकली है भर्ती, लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें Apply, जानें आयु-पात्रता और नियम

आदेश के तहत पदोन्नति के बाद सभी कर्मचारियो के लिए नई जगह तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं। पदोन्नत कर्मचारियों को 15 दिन के भीतर तैनाती के नए स्थान पर ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन जॉइनिंग देने से पहले संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को यह स्पष्ट करना होगा कि इनके खिलाफ कोई ताजा विभागीय और विजिलेंस जांच नही है।