Sun, Dec 28, 2025

कर्मचारियों-खाताधारकों को मिलेगी गुड न्यूज! पेंशन वृद्धि पर ताजा अपडेट, जल्द बढ़ सकती है राशि

Written by:Pooja Khodani
Published:
कर्मचारियों-खाताधारकों को मिलेगी गुड न्यूज! पेंशन वृद्धि पर ताजा अपडेट, जल्द बढ़ सकती है राशि

EPFO Pension Hike 2022-23 : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के 6 करोड़ खाता धारकों, कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। जल्द पेंशन में बड़ा इजाफा हो सकता है।लंबे समय से EPS के तहत म‍िलने वाली न्‍यूनतम मास‍िक पेंशन को बढ़ाने की मांग के बीच अब ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति’ ने न्यूनतम मासिक पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये करने के लिए लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री को 15 दिन का नोटिस दिया है। संभावना जताई जा रही है कि सरकार इस पर जल्द फैसला ले सकती है, हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नही आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव को लिखे पत्र में संघर्ष समिति ने कहा है कि ईपीएस-95 (EPS-95) पेंशनर्स की पेंशन राशि बहुत कम है और चिकित्सा सुविधाएं भी सीमित हैं, ऐसे में यदि सरकार द्वारा इस पेंशन राशि में 15 दिन के अंदर वृद्धि की घोषणा की जाती है तो सभी पेंशनरों-कर्मचारियों को देशव्यापी आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इसके तहत रेल और सड़क परिवहन को रोकना और सामूहिक आमरण अनशन जैसे कदम उठाने की चेतावनी दी गई है।

ये है प्रमुख मांगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  समिति ने नियमित अंतराल पर घोषित महंगाई भत्ते के साथ न्यूनतम पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये करने की मांग की है।वही समिति ने उच्चतम न्यायालय के 4 अक्टूबर, 2016 और चार नवंबर, 2022 के फैसलों के अनुरूप वास्तविक वेतन पर पेंशन भुगतान की मांग भी की है। संघर्ष समिति के द्वारा दिये गए नोटिस के मुताबिक यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो देशव्यापी आन्दोलन की चेतावनी दी गई है।

EPF क्या है

बता दे कि कर्मचारी पेंशन योजना-1995 यानी ईपीएस-95 (EPS-95) सेवानिवृत्ति कोष निकाय (retirement fund body) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से संचालित की जाती है, इसके तहत 6 करोड़ से अधिक अंशधारक और 75 लाख पेंशनभोगी लाभार्थी हैं। इसमें खाता धारकों का पीएफ कटता है, जिससे पेंशन में इजाफा होता है।