Thu, Dec 25, 2025

कर्मचारियों-पेंशनरों को जुलाई में मिलेगा बड़ा गिफ्ट! इतने प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता, 50 हजार तक बढ़ेगी सैलरी, जानें DA Hike पर ताजा अपडेट

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
संभावना है कि अगले महीने जुलाई में मोदी सरकार 4 से 5 फीसदी तक महंगाई भत्ते में इजाफा कर सकती है। इसके साथ ही कई अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी होगी, जिससे कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।
कर्मचारियों-पेंशनरों को जुलाई में मिलेगा बड़ा गिफ्ट! इतने प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता, 50 हजार तक बढ़ेगी सैलरी, जानें DA Hike पर ताजा अपडेट

Central Employee DA Hike 2024 : केन्द्र सरकार द्वारा साल में दो बार जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों को संशोधित किया जाता है , जो कि AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करता है। मार्च 2024 में मोदी सरकार द्वारा 4% डीए बढ़ाया गया था, जिसके बाद डीए 46 से बढ़कर 50% पहुंच गया है। यह दरें जनवरी से जून तक लागू है। अब अगला DA जुलाई 2024 में संशोधित होगा, जिसकी घोषणा अगस्त सितंबर तक संभव है। संभावना जताई जा रही है कि जनवरी की तरह जुलाई में भी फिर 4% DA बढ़ाया जा सकता है, हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

जुलाई में कितने प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता?

  • श्रम मंत्रालय ने अप्रैल तक के AICPI इंडेक्स अंक जारी कर दिए है, जिसके बाद अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू 0.5 अंक बढ़कर 139.4 पर और डीए का स्कोर 51 के करीब पहुंच गया है, ऐसे में संभावना है कि जुलाई में केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 से 5% तक वृद्धि देखने को मिल सकती है, हालांकि अभी मई जून के आंकड़े आना बाकी है, जिसके बाद संकेत मिलेगा कि कितने प्रतिशत डीए बढ़ेगा।
  • अगर डीए का स्कोर जून तक 53 से पार पहुंचता है तो 4 से 5% डीए का बढ़ना तय है यानि डीए 50% से बढ़कर 54% या 55% हो जाएगा । इससे सैलरी में 10,000 तक की वृद्धि देखने को मिलेगी।नई दरों का ऐलान अगस्त सितंबर में हो सकता है।इसके साथ ही कई अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी होगी, जिससे निश्चित रूप से कर्मचारियों को महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी।

54% डीए होने पर कितनी बढ़ेगी सैलरी?

  • अगर डीए 54% होता है तो कर्मचारियों की सैलरी और भत्ते में बड़ा इजाफा होगा। उदा. बेसिक सैलरी 50000 है तो इसका 4% यानी 2000 DA बढ़ेगा यानि जुलाई की सैलरी में आपको 2000 महंगाई भत्‍ते के रूप में बढ़कर मिलेंगे।
  • कर्मचारियों की सैलरी में औसतन 3 % का इंक्रीमेंट हर साल किया जाता है, इसी आंकड़े को आधार माना जाए तो जुलाई में फिर 3% का इंक्रीमेंट हो सकता है।बेसिक सैलरी 50000 रु है तो 3% इंक्रीमेंट के तौर पर 1500 रु बढ़ जाएंगे । इस तरह कर्मचारियों की सैलरी में 1,500 और 2000 मिलाकर कुल 3500 रु की वृद्धि होगी।
  • किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपये है, तो 54 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से उसके वेतन में हर माह लगभग 720 रुपये तो 9720 रुपये लाभ मिलेगा। 52 हजार रुपये बेसिक सैलरी है तो हर माह 2080 रुपये के हिसाब से 28080 रुपये मिलेंगे। एक लाख रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मियों को हर माह 4000 रुपये के हिसाब से 54000 रुपये लाभ होगा।
  • अगर केंद्र सरकार 5 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाती है तो 50 हजार रुपये पाने वाले कर्मचारी की सैलरी में 2500 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी, यानी जुलाई महीने से 50 हजार रुपये मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारी को 52500 रुपये मिलेंगे।
  • बेसिक सैलरी ₹1,25,000 पाने वालों को हर माह ₹5,000 तथा हर साल ₹60,000 ज़्यादा हासिल होंगे, जिनकी बेसिक सैलरी ₹1,50,000 है, उन्हें इस बढ़ोतरी के बाद हर महीने ₹6,000 तथा हर साल ₹72,000 का लाभ मिलेगा।