Central Employees DA Hike : केंद्र सरकार द्वारा हर साल 2 बार केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों में संशोधन किया जाता है, जो अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करता है। यह वृद्धि हर साल जनवरी व जुलाई से की जाती है, जिसका ऐलान मार्च और अक्टूबर के आसपास होता है।
वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनरों को 53% की दर से डीए मिल रहा है और अगला डीए जनवरी 2025 से बढ़ाया जाना है जो श्रम मंत्रालय द्वारा AICPI Index के जुलाई से दिसंबर 2024 के आंकड़ों पर निर्भर करेगा।उम्मीद है कि मार्च अंत में केन्द्र की मोदी सरकार नई दरों का ऐलान कर सकती है, हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

Government Employees DA Hike 2024
अगले हफ्ते बढ़ेगा केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनर्स का DA?
- वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनरों को 53% की दर से डीए मिल रहा है, इसके 55 व 56 फीसदी तक पहुंचने की संभावना है। यह अनुमान श्रम मंत्रालय द्वारा AICPI Index के जुलाई से दिसंबर 2024 के आंकड़ों से लगाया गया है।
- जुलाई से दिसंबर तक के आंकड़ों में AICPI Index अंक 143.7 और DA स्कोर 55.99% पहुंच चुका है, ऐसे में उम्मीद है कि 2 से 3% डीए फिर वृद्धि संभव है, क्योंकि 0.50 के पहले वाले को नीचे की गणना और ज्यादा वाले को ऊपर की गणना से राउंड ऑफ किया जाता है।
- नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी, ऐसे में 2 महीने जनवरी व फरवरी का एरियर भी मिलेगा।कयास लगाए जा रहे है कि अगली कैबिनेट बैठक (26 मार्च) में इसे मंजूरी दी जा सकती है, इसके बाद कर्मचारियों को अप्रैल महीने का वेतन मिलने पर जनवरी, फरवरी का बकाया भी मिल सकता है।
DA Hike पर कितनी बढ़ेगी सैलरी ?
- DA और पेंशन पाने वालों के लिए DR का कैलकुलेशन इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए लागू कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के आधार पर किया जाता है। अगर बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो 2% की वृद्धि से प्रति माह 360 रुपये की वृद्धि होगी। एक साल में 4,320 रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
- यदि बेसिक पेंशन 9,000 रुपये है, तो प्रति माह 180 रुपये की वृद्धि होगी, जिससे 2,160 रुपये का सालाना फायदा मिलेगा। यदि किसी कर्मचारी का सैलरी 1,00,000 है, तो मौजूदा 53% DA के तहत उसे ₹53,000 मिल रहा है। 55% होने पर 55,000 मिलेंगे।