Sat, Dec 27, 2025

हजारों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ, CM ने दिया आश्वासन, अक्टूबर में होगी बैठक

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
हजारों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ, CM ने दिया आश्वासन, अक्टूबर में होगी बैठक

Old Pension Scheme, Employees News : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही अन्य लाभ और वेतन विसंगति में भी सुधार होगा। जिसका लाभ कर्मचारियों को मिलेगा।

पुरानी पेंशन का लाभ जल्द

हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में सेवारत कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ जल्द मिलेगा। बोर्ड की कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें आश्वासन दिया है। राज्य सरकार द्वारा जल्द पुरानी पेंशन मांग को लागू किया जाएगा।

वित्तीय लाभ जारी किए जाने पर सहमति

विधानसभा का सत्र खत्म होने के एक सप्ताह के भीतर सर्विस कमेटी की बैठक का आयोजन किया जाएगा इसके बाद कर्मचारियों को वित्तीय लाभ जारी किए जाने पर सहमति बनेगी। इसके साथ ही कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। मामले में यूनियन के महासचिव हीरालाल वर्मा ने कहा कि सीएम द्वारा आश्वासन देने पर सहमति बनी है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि वह अधिवेशन में पहुंचेंगे। अक्टूबर महीने में इसका आयोजन किया जाएगा।

6500 से अधिक बिजली कर्मचारियों को होगा लाभ 

राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की मांग पिछले 4 महीने से चली जा रही है। पुरानी पेंशन योजना लागू होने से इसका लाभ 6500 से अधिक बिजली कर्मचारियों को होगा। हालांकि सर्विस कमेटी की बैठक लंबे समय से नहीं होने की वजह से मामला अधर में लटका हुआ था लेकिन अब जल्द कर्मियों को राहत मिलेगी।

इससे पहले हिमाचल सरकार द्वारा राज्य भर में पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया गया है। शासकीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलने भी लगा है।