Varanasi Tent City: काशी अपनी पवित्रता के चलते पहले से ही बहुत प्रसिद्ध है। यहां पर हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक पर्यटन की दृष्टि से पहुंचते हैं। अब ये जगह देशी और विदेशी मेहमानों के लिए नया हॉटस्पॉट बन गई है क्योंकि यहां नई टेंट सिटी बनाई गई है। गंगा नदी के किनारे बनाया गया यह स्थान बहुत ही खूबसूरत और लाजवाब है। टेंट सिटी के जरिए वाराणसी पर्यटकों को एक अलग अनुभव का एहसास कराएगी।
Varanasi Tent City में हैं इतने टेंट
गंगा तैयार की गई इस शानदार सिटी में पर्यटकों को चार प्रकार के टेंट चुनने का मौका मिलता है। यहां आप अपने लिए ठहरने की शानदार जगह की बुकिंग कर सकते हैं। यहां का गंगा दर्शन टेंट सबसे शानदार है और खूबसूरत नजारे यहां से देखने को मिलते है। इसके बाद काशी सूट प्रीमियर और डिलक्स टेंट है जो बहुत ही शानदार है। सभी टेंट से गंगा के खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं।
ऐसे हैं पैकेज
वाराणसी टेंट सिटी में आने वाले पैकेज दो तरह के हैं। पहला पैकेज एक रात और दो दिन ठहरने का है। वहीं दूसरा पैकेज 2 रात 3 दिन तक ठहरने का है। चुने गए टेंट में ठहरने की लागत पसंद और प्रति व्यक्ति के हिसाब से पड़ने वाली है। ये बुकिंग 7500 रुपए से लगाकर 40 हजार तक की जा सकती है। 1 रात और दो दिन के पैकेज में 7500 से 20 हजार तक बुकिंग की जा सकती है। वहीं 2 रात और 3 दिन ठहरने के लिए 15 से 40 हजार रुपए चुकाने होंगे।
जानें कब रहेगी चालू
वाराणसी टेंट सिटी अक्टूबर से जून तक चालू रहने वाली है। बारिश के मौसम में नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो जाती है। यही वजह है कि टेंट सिटी तीन महीने के लिए बंद रखी जाने वाली है। आप इस टेंट सिटी में अपनी बुकिंग www.tentcityvaranasi.com पर जाकर कर सकते हैं। इस टेंट सिटी में आपने एक शानदार कुंड में गंगा यात्रा, वाराणसी दर्शन, काशीविश्वनाथ दर्शन, नाव यात्रा, गंगा आरती और सांस्कृतिक चीजे देखने को मिलेगी। यहां पर्यटकों के लिए योग सत्र का आयोजन भी किया जाएगा।