कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization , EPFO) के कर्मचारियों-खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने एडवांस क्लेम ऑटो सेटलमेंट लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है, ये जानकारी केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने आज 24 जून 2025 को दी , उन्होंने इसकी पोस्ट X पर शेयर की है। यानि अब खाताधारक 5 लाख रुपये तक PF एडवांस ले सकते हैं।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने 7 करोड़ सदस्यों को इस नई सुविधा के जरिये बड़ी राहत दी है। सरकार ने ऑटो क्लेम सेटलमेंट की लिमिट को न सिर्फ 1 लाख रुपये से पांच गुना बढ़ाया है बल्कि इसे आसान और फ़ास्ट किया है । मंगलवार को केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि EPFO ने ऑटो-क्लेम सेटलमेंट की लिमिट बढ़ने से ईपीएफओ सदस्यों को जल्दी फंड निकालने में मदद मिलेगी।

कोरोना काल में दी गई थी ये सुविधा, जिसमें अब बड़ी वृद्धि
आपको बता दें कि EPFO ने पहली बार कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की परेशानी को देखते हुए एडवांस क्लेम के लिए ऑटो सेटलमेंट सिस्टम शुरू किया था, ताकि लोग जल्दी से जल्दी अपने फंड निकाल सकें, तब ये लिमिट 1 लाख रुपये तक थी जिसे सरकार ने अब बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है।
अप्रैल महीने में 19 लाख से ज्यादा नए सदस्य जुड़े, 18-25 उम्र वाले सबसे आगे
उल्लेखनीय है कि EPFO ने अप्रैल 2025 में मार्च के मुकाबले 31.31 प्रतिशत ज्यादा यानि 19.14 लाख नए सदस्य जोड़े। इसमें सबसे बड़ी भागीदारी 18 से 25 साल के युवाओं की रही, आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ इसी आयु वर्ग में 4.89 लाख लोग EPFO से जुड़े जो कि कुल नए सदस्यों का 57.67 फीसदी है, इस बढ़त का श्रेय मंत्रालय ने बढ़ते रोजगार के अवसरों, कर्मचारी लाभों के बारे में जागरूकता और EPFO के जागरूकता कार्यक्रमों को दिया जा रहा है, लोग सरकार की योजनाओं की तारीफ कर रहे हैं।
Another People-Centric Move under Modi Government!
EPFO enhances Auto-Settlement Limit for Advance Claims from ₹1 Lakh to ₹5 Lakh, with fast-track disbursal now within 72 hours. pic.twitter.com/MbBQGhWH5p
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) June 24, 2025