EPFO PF Rule : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) के कर्मचारियों-खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। नए साल 2025 से ईपीएफओ कई बड़े बदलाव करने की तैयारी में है, जिसका लाभ लाखों कर्मचारियों को मिलेगा।
इसमें कर्मचारी की कंट्रीब्यूशन लिमिट , पेंशन विड्रॉल, ATM से PF का पैसा निकालने की सुविधा आदि शामिल है।इसके पीछे ईपीएफओ का लक्ष्य अनुभव को बढ़ाना, प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना और एम्प्लाई-एम्प्लॉयर ट्रांसपैरेंसी में सुधार करना है।
EPF कंट्रीब्यूशन लिमिट में बदलाव
वर्तमान में कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी का 12% EPF में योगदान करते हैं, लेकिन अब नए साल से ईपीएफओ EPF कॉन्ट्रीब्यूशन लिमिट में बदलाव करने की तैयारी में है। खबर है कि 15,000 रुपये तय की गई सीमा को केन्द्र सरकार अब खत्म करने की तैयारी कर रही है और इसके बदले वास्तविक वेतन के अनुसार योगदान देने पर विचार कर रही है। आसान शब्दों में कहें तो कर्मचारी अपनी पूरी सैलरी के आधार पर EPF में योगदान कर सकेंगे, जिससे उनकी रिटायरमेंट सेविंग्स बढ़ेगी यानि कर्मचारी अपने रिटायरमेंट तक एक बड़ा फंड जमा कर सकेंगे और हर महीने ज्यादा पेंशन प्राप्त कर सकेंगे।
इक्विटी में निवेश करने
EPFO अपने सदस्यों को इक्विटी में निवेश करने की इजाजत देने पर विचार कर रहा है। इससे PF अकाउंट होल्डर्स को अपने फंड को ज्यादा प्रभावी तरीके से मैनेज करने का ऑप्शन मिलेगा। अगर सेवानिवृत्ति निधि निकाय (retirement fund body) डायरेक्ट इक्विटी इन्वेस्टमेंट की इजाजत देता है, तो सदस्य हाई रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। इसे नए वित्त वर्ष के दौरान कभी भी लागू किया जा सकता है।
एटीएम से निकलेगा पीएफ का पैसा!
खबर है कि केंद्र सरकार नए साल में ईपीएफओ के तहत वेतन सीमा बढ़ाने के अलावा PAN 2.0 की तर्ज में EPFO 3.0 योजना का ऐलान कर सकती है।EPFO 3.0 के तहत कर्मचारियों का पेंशन कॉन्ट्रीब्यूशन बढ़ाने के साथ ही कर्मचारियों को ATM से पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा मिल सकती है। इसके लिए लेबर मिनिस्ट्री PF सब्सक्राइर्ब्स की सुविधा के लिए ऐसा कार्ड जारी करने का प्लान कर रही है, जिससे आगे आने वाले समय में वे ATM से PF का पैसा निकाल सकेंगे। इस प्लान को अगले साल मई-जून 2025 तक लागू किया जा सकता है। नए नियम से ईपीएफ से पैसे निकालने का प्रोसेस बहुत आसान और तेज हो जाएगा।
किसी भी बैंक से पेंशन पाने की सुविधा
1 जनवरी 2025 से EPFO ने सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) लागू करने का फैसला किया गया है। इससे कर्मचारी पेंशन योजना के 7.8 मिलियन सदस्य देशभर में किसी भी बैंक शाखा से अपनी पेंशन ले सकेंगे ।अब तक पेंशनर्स को एक तय बैंक की शाखा में ही जाना होता था।इस नए सिस्टम से पेंशनर्स को देश में कहीं भी रहकर पेंशन निकालने की आजादी मिलेगी।
नया IT सिस्टम
केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय जल्द ही एक नया IT सिस्टम लेकर आने वाला है, जिससे नौकरी बदलने पर कर्मचारियों को अपनी मेम्बर ID ट्रान्सफर करने की जरूरत खत्म हो जाएगी। उम्मीद है कि यह अपग्रेड जून 2025 तक पूरा हो जाएगा। एक बार आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड हो जाने के बाद, मेंबर्स के क्लेम पहले के मुकाबले तेजी से सेटल हुआ करेंगे।इससे PF अकाउंट से पैसे क्लेम करने में आने वाली दिक्कतों में भी कमी होगी और कर्मचारी धोखाधड़ी से भी बच सकेंगे।
EPFO : हायर पेंशन और UAN एक्टिवेशन की डेडलाइन बढ़ी
- EPFO के ईपीएफ सदस्यों को हायर पेंशन योजना के तहत वेतन विवरण को अपलोड करने की डेडलाइन 31 जनवरी 2025 कर दी गई है।वही नियोक्ताओं को 15 जनवरी 2025 तक 4.66 लाख से अधिक मामलों में जवाब प्रस्तुत करने या सूचना अपडेट करने का निर्देश भी दिया गया है, जहां ईपीएफओ ने स्पष्टीकरण मांगा है।
- बता दे कि इस योजना के तहत 31 अगस्त 2014 या उससे पहले ईपीएफ मेंबर्स या रिटायर्ड कर्मचारी अपने मूल वेतन के आधार पर उच्च पेंशन प्राप्त करने का ऑप्शन चुन सकते है। 10 वर्ष सेवा पूरी करने पर ईपीएफ 95 के तहत आवेदन कर सकते हैं। रेगुलर पेंशन के लिए ईपीएस सदस्य की उम्र कम से कम 58 वर्ष होनी चाहिए।
- EPFO ने UAN को ELI Scheme के साथ लिंक करने की समय सीमा बढ़ाकर 15 जनवरी 2025 कर दी है। इससे पहले समय सीमा 15 दिसंबर थी।UAN को एक्टिवेट करना और बैंक खाते को आधार से जोड़ना उन कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है जो रोजगार लिंक्ड इंसेंटिव योजना के मॉनीटिरी बेनिफिट्स का दावा करना चाहते हैं। इसे EPFO के माध्यम से एडिमिनस्टर किया जाता है।ELI स्कीम के तहत लाभ, पात्र कर्मचारियों को DBI के माध्यम से वितरित किए जाते है ऐसे में सभी कर्मचारियों को UAN एक्टिवेशन और बैंक खाते में आधार सीडिंग करना अनिवार्य है।





