6 करोड़ कर्मचारियों के लिए नई अपडेट, इस दिन PF खाते में आएगा पैसा! ऐसे करें चेक

mla salary

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। EPFO News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 6 करोड़ पीएफ खाताधारकों के लिए खुशखबरी है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएफ खाते में जल्द ब्याज का पैसा आने वाला है। केंद्र सरकार का संबंधित मंत्रालय जल्द ही ब्याज का पैसा ट्रांसफर करने जा रही है।माना जा रहा है कि अगले महीने 30 जून को पीएफ खाताधारकों के एकाउंट में पैसा ट्रांसफर होना शुरू हो जाएगा।हालांकि ईपीएफओ ने आधिकारिक तौर पर तारीख का ऐलान नहीं किया है।

Chandra Grahan 2022: सूर्य के बाद अब इस दिन लगेगा चन्द्र ग्रहण, जानें सूतक काल और प्रभाव

दरअसल, मार्च में गुवाहटी में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT Meeting ) ने  फिस्कल ईयर 2021-2022 के लिए ब्याज दर 8.1% तय की है, जिसे जल्द वित्त मंत्रालय मंजूरी दे सकता है। इसके बाद पीएफ कर्मचारियों के खाते में 8.1 परसेंट ब्याज दर के हिसाब से पैसा खातों में भेजा जा सकता है। हालांकि इस संबंध में सरकार या EPFO की तरफ से अभी कोई बयान या अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)