Famous Temple Of Himachal : चंबा के इस मंदिर में लगती है यमराज की अदालत, ऐसे तय होता है स्वर्ग-नरक का रास्ता

Published on -
Famous Temple Of Himachal

Famous Temple Of Himachal : हिमाचल को स्वर्ग की धरती माना जाता है। दरअसल यहां पर कई देवी देवताओं के मंदिर है। जहां की मान्यता भी काफी ज्यादा है। सबसे खास हिमाचल प्रदेश के मनु की नगरी मनाली में स्थित चंबा के शाम चौरासी मंदिर की मान्यता काफी ज्यादा है। दूर-दूर से लोग यहां के इतिहास के बारे में जानने के लिए आते हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर में यमराज की अदालत लगती है।

ऐसी है मान्यता –

Famous Temple Of Himachal

जहां से तय होता हैं कौन स्वर्ग जाएगा और कौन नरक। जैसा कि आप सभी जानते हैं मनाली में सृष्टि की रचना हुई थी। यहां कई धार्मिक स्थल मौजूद है। सबसे खास चंबा के शाम चौरासी मंदिर की मान्यता है। यहां का इतिहास भी काफी अनोखा है। इस जगह पर 84 मंदिर है। लेकिन चंबा के भरमौर स्थित शाम चौरासी में यमराज का मंदिर इकलौता ऐसा मंदिर है जहां आज भी कचहरी लगती है।

यहां पर ही तय होता कि लोगों की आत्मा स्वर्ग लोक जाएगी या नरकलोक। इस मंदिर में यहां पर यमराज व्यक्ति के कर्मों का फैसला करते हैं। बता दे, दिखने में एकदम घर की तरह दीखता है। इस छोटी सी जगह में 84 मंदिर है जिनमें से एक कमरे में यमराज विराजमान हैं। मंदिर में चार अदृश्य द्वार हैं। जो अलग अलग धातु से बने हुए हैं। एक स्वर्ण और बाकि रजत, तांबा और लोहे के बने हुए है।

Famous Temple Of Himachal : गरुड़ पुराण में भी है उल्लेख –

मान्यता की माने तो यहां अदालत ख़त्म होने के बाद कर्मो के अनुसार यमदूत आत्मा को इन्हीं द्वारों से स्वर्ग या नर्क में ले जाते हैं। गरुड़ पुराण में भी इसकी चर्चा की गई है। जिसमें यमराज के दरबार में चार दिशाओं में चार द्वार की चर्चा की गई है। इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि भाई दूज के दिन इस मंदिर में काफी ज्यादा भीड़ लागती है। क्योंकि भाई दूज के दिन यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने आते हैं। ऐसे में लोग यहां आकर यमराज को मनाते हैं। शाम चौरासी से ही मणिमहेश य़ात्रा शुरू होती है।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News