Vegetable Sweets: क्या आपने चखा है इन 8 अनोखी मिठाइयों का स्वाद? इंग्रीडिएंट जान घूम जाएगा दिमाग

Diksha Bhanupriy
Published on -

Vegetable Sweets In India: भारत एक ऐसी जगह है जो अपने समृद्ध इतिहास और संस्कृति के चलते दुनिया भर में पहचाना जाता है। यहां का हर राज्य अपनी किसी ना किसी विशेषता के चलते प्रसिद्ध है। देश में हर थोड़ी दूरी पर अलग संस्कृति, परंपरा, पहनावे और खानपान की व्यवस्था देखी जाती है।

मध्य प्रदेश का नमकीन जहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक प्रसिद्ध है तो राजस्थान की दाल बाटी भी इस मामले में पीछे नहीं है। देश के हर राज्य के हर शहर में कोई ना कोई ऐसा बेहतरीन स्वाद मिलता है जो स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी आकर्षित करता है।

आपने भारत में बनने वाले एक से बढ़कर एक व्यंजन के बारे में सुना होगा और इनका स्वाद भी चखा होगा। लेकिन आज हम आपको यहां बनाई जाने वाली कुछ बहुत ही अनोखी और स्वादिष्ट मिठाइयों के बारे में बताते हैं। इन मिठाइयों की सब से बड़ी खासियत ये है कि इन्हें सब्जियों से तैयार किया जाता है। लेकिन इनका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि अच्छी अच्छी मिठाइयां भी इनके आगे फेल है। चलिए इनके बारे में जानते हैं।

ये है प्रसिद्ध Vegetable Sweets

शायद आप में से बहुत लोगों को ये आश्चर्य भरी बात लगेगी लेकिन सब्जियों से बेहतरीन और स्वादिष्ट मिठाइयां तैयार की जा सकती है। भारत में तो ये बहुत फेमस भी है, आज हम आपको इन 8 अनोखी स्वीट्स के बारे में जानकारी देते हैं।

शकरकंद ब्राउनी

शकरकंद को वैसे तो कई तरीकों से खाया जा सकता है, लेकिन इसका इस्तेमाल मिठाई बनाने में भी किया जाता है। कई मिठाइयों में इसका उपयोग होता है लेकिन सबसे ज्यादा प्रसिद्ध इस से बनाई जाने वाली ब्राउनी है। इसमें अंडा, मक्खन, बटर क्रीम, पीसी हुई शक्कर जैसी चीजों का मिश्रण डाला जाता है।

Vegetable Sweets

लौकी का हलवा

लौकी एक ऐसी सब्जी है जिसे जब भी घर में बनाने का नाम आता है हर कोई मुंह बनाता हुआ नजर आता है। अगर आप उत्तर भारत के रहने वाले हैं तो आपने निश्चित तौर पर लौकी के हलवे के बारे में जरूर सुना होगा। इसे विशेष तौर पर सर्दियों के मौसम में तैयार किया जाता है और यह बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। लौकी के साथ इसमें ड्राई फ्रूट, दूध, शक्कर, खोया जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जो शरीर की ताकत के लिए बहुत जरूरी है।

Vegetable Sweets

कुछ लोग लौकी के हलवे की जगह उसकी खीर भी बनाते हैं और इसमें भी दूध, ड्राई फ्रूट और मावे के मिश्रण का उपयोग किया जाता है और यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

 

परवल की मिठाई

सब्जियों से बनाई जाने वाली स्वीट्स की अगर बात करें तो सबसे फेमस है परवल की मिठाई, ये बिहार की सबसे चर्चित डिश में से एक है और इसे वहां पर शादी, ब्याह, मुंडन जैसे विशेष मौके पर खास तौर पर बनाया जाता है। ये दिखने में बहुत सुंदर और खाने में काफी स्वादिष्ट होती है।

Vegetable Sweets

टमाटर की बर्फी

टमाटर की मीठी चटनी और टमाटर की सेव के बारे में तो अब तक आप लोगों ने सुना ही होगा और इसे खाया भी होगा लेकिन क्या आपने कभी इसकी बर्फी खाई है या इसके बारे में सुना है? जाहिर सी बात है नहीं, लेकिन जो लोग साउथ इंडिया में रहते हैं उन्हें इसके बारे में जरूर पता होगा। ये डिश तमिलनाडु में मिलती है जो स्वाद में लाजवाब है।

Vegetable Sweets

बिटरूट केक

रेड वेलवेट बिटरूट केक खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है। ये एक कपकेक है, जिसे अगर कम शक्कर के साथ बनाया जाएगा तो ये एक बेहतरीन मिठाई है। अगर आपने कभी इसका फ्लेवर नहीं चखा है, तो इसे बाजार में या घर पर ट्राई कर सकते हैं।

Vegetable Sweets

लहसुन की खीर

ये जानकर आपको अजीब जरूर लगेगा लेकिन लहसुन की खीर वाकई में बनाई जाती है। हालांकि, इसे बनाना बहुत ही मुश्किल का काम है और बहुत ही कम जगह पर इसे बनाया और खाया जा सकता है।

Vegetable Sweets

प्याज का हलवा

लहसुन के बाद अब प्याज की मिठाई का नाम सुनकर निश्चित ही आपका दिमाग घूम गया होगा। लेकिन आपको बता दें कि प्याज का हलवा बहुत ही यूनिक होता है। ये बनाने में ज्यादा मुश्किल भी नहीं है क्योंकि इसमें वो सभी चीजें डाली जाती है, जो हलवे में उपयोग होती है। जब आप इसे खाएंगे तो आपको पता भी नहीं चलेगा की ये प्याज से बनाया गया है।

Vegetable Sweets

कद्दू का पेठा

ये एक ऐसी सब्जी है जिसकी मिठाई तो दूर लोग इसे रोटी के साथ खाने में भी कतराते हैं। लेकिन इस सब्जी से कद्दू का पेठा, हलवा, पुडिंग, पंपकिन पाई जैसी ना जाने कितनी स्वीट्स तैयार की जाती है। लोग इन सभी मिठाइयों का स्वाद मजे से चखते नजर आते हैं।

Vegetable Sweets

तो देखा आपने भारत अजब है और वाकई गजब है क्योंकि यहां पर उन सब्जियों को मिठाई भी बनाई जाती है जिन्हें लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में खाने से परहेज करते हैं। अगर आपने भी अब तक इन मिठाइयों का स्वाद नहीं चखा है तो एक बार इन्हें जरूर ट्राई करें, हो सकता है इनमें से कोई स्वीट डिश आपकी भी फेवरेट बन जाए।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News