किसानों के लिए एक शानदार खबर सामने आई है। दरअसल, अब एक्सपोर्ट ड्यूटी दिए बिना भी किसान विदेश में प्याज बिक्री कर सकेंगे। 1 अप्रैल से सरकार ने इसे हटाने का निर्णय किया है। इसे लेकर शनिवार को रेवेन्यू विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया था। बता दें कि 13 सितंबर 2024 को सरकार द्वारा प्याज के एक्सपोर्ट पर 20% निर्यात शुल्क लागू किया गया था। हालांकि, अब इसे हटाने का निर्णय लिया गया है।
गौर करने वाली बात है कि उस दौरान प्याज के भाव आसमान छू रहे थे, लेकिन अब देशभर में प्याज की कीमत में लगभग 39% की गिरावट देखने को मिली है। रिटेल प्राइस पर नजर डालें तो पिछले 1 महीने में 10% की गिरावट प्याज की कीमतों में आई है। प्याज की उपलब्धता को बनाए रखने के लिए सरकार द्वारा देश में मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस लगाने के साथ करीब 5 महीने एक्सपोर्ट पर रोक लगाई गई थी।

8 दिसंबर 2023 से 3 मार्च 2024 तक भी एक्सपोर्ट पर रोक लगाई गई थी
सरकार द्वारा 8 दिसंबर 2023 से 3 मार्च 2024 तक भी एक्सपोर्ट पर रोक लगाई गई थी। देश के बड़े शहरों में अब प्याज की औसत कीमत कम है। दिल्ली में फिलहाल 35 से 40 रुपये प्रति किलो प्याज की औसत कीमत चल रही है। मुंबई में 40 से 45 रुपये प्रति किलो प्याज की कीमत है। भोपाल में यह कीमत 25 से 30 रुपये प्रति किलो है। उपभोक्ता मंत्रालय के मुताबिक, निर्यात पर लगे प्रतिबंध के बावजूद 2023-24 में प्याज का कुल निर्यात 17.17 लाख मैट्रिक टन हुआ। वहीं, मौजूदा वित्त वर्ष में 18 मार्च 2025 तक प्याज का निर्यात 11.65 लाख मैट्रिक टन हो चुका था। आंकड़ों पर नजर डालें तो 2024 के सितंबर तक हुए प्याज के एक्सपोर्ट जनवरी 2025 तक बढ़कर 1.85 लाख मैट्रिक टन हो गए।
कीमत में नहीं आएगा उछाल?
देशभर में अब प्याज के दाम गिर रहे हैं। इसका कारण आवक बढ़ना है। लासलगांव और पीपलगांव जैसे बड़े बाजारों में अब प्याज की अच्छी आवक देखने को मिल रही है। यही वजह है कि अब प्याज की कीमतों में गिरावट आई है। 21 मार्च 2025 को इन मंडियों में प्याज के दाम 1330 रुपये प्रति क्विंटल जबकि 1325 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल प्याज के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में बढ़ते उत्पादन के चलते आने वाले समय में भी प्याज की कीमतों में उछाल देखने को नहीं मिलेगा और आमजन को भी राहत की खबर मिलेगी।