मुंगेली, डेस्क रिपोर्ट| छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुंगेली की जिला एवं सत्र न्यायधीश कांता मार्टिन (Kanta Martin) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वो अपने बंगले के बेड रुम में साड़ी के फंदे से लटकी मिली| फ़िलहाल आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है, पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही हैं| कांता मार्टिन मध्यप्रदेश के कटनी की रहने वाली थीं।
रविवार सुबह कांता मार्टिन का शव फांसी लगे हालत में उनके निवास पर मिला । 55 वर्षीया मार्टिन अकेली रहती थीं, उनके पति की करीब डेढ़ साल पहले मौत हो गई थी। मार्टिन ने यह कदम क्यों उठाया, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। रविवार सुबह 9 बजे मार्टिन का कुक आया और उसने बंगले पर घंटी बजाई और दरवाजा लॉक होने की वजह से वह काफी देर तक बेल बजाता रहा| जब गेट नहीं खुला तो उसने पड़ोस में रहले वाले कोर्ट के दूसरे अफसरों को सूचना दी, इसके बाद SP मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने जब खिड़की को खोला तो कांता मार्टिन पंखे से लटकी पाई गईं। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उनके दो बेटे रायपुर और दिल्ली में रहते हैं। पुलिस ने फिलहाल कमरे को पूरी तरह सील कर दिया है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है|