भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। फुटबॉल जगत के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (cristiano ronaldo) द्वारा यूरो 2020 की प्रेस कॉन्फ्रेंस (euro 2020 press conference) के बीच कोका-कोला (coca cola) की बॉटलें हटाने के बाद दुनियाभर में इसकी चर्चा हो रही है। वहीं अब फेविकोल (fevicol) ने इसे लेकर एक मजेदार विज्ञापन बनाया है।
खंबे पर चढ़कर ऊर्जा मंत्री का सफाई करना पड़ा भारी, 8 इंजीनियरों पर विभाग ने की ये कार्रवाई
रोनाल्डो ने कोका कोला की बॉटल क्या हटाई, कंपनी को 40 हजार करोड़ का नुकसान हो गया। इसे लेकर दुनियाभर में तरह तरह के मीम्स बनने लगे। वहीं लोकप्रिय ब्रांड फेविकोल ने इसे लेकर नया विज्ञापन बनाया है जो उसने ट्विटर पर जारी किया। इसमें इस घटना पर मजेदार तरीके से क्रिएटिविटी का उपयोग किया गया है। इस विज्ञापन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का सीन क्रियेट किया गया है और खाली कुर्सी के सामने फेविकोल एडहेसिव की दो बोतलें रखी हुई है। इसके साथ स्लोगन है ‘न बोतल हटेगी न वैल्यूएशन घटेगी।’ साथ में तंजिया अंदाज में लिखा है हाय नी मेरा कोका कोका कोका कोका। फेविकोल का ये विज्ञापन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Haye ni mera Coka Coka Coka Coka Coka#Euro2020 #Ronaldo #MazbootJod #FevicolKaJod pic.twitter.com/lv6YWrgfxB
— Fevicol (@StuckByFevicol) June 17, 2021