AAP-BJP नेता के बीच जमकर हुई नोकझोंक, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी में इन दिनों भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर तकरार देखी जा रही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को बेहतरीन बनाया है, तो वहीं भाजपा कह रही है कि शिक्षा के क्षेत्र में घोटाला किया गया है। पार्टियों के बीच चल रही खींचतान का दौर अब नेताओं की नोकझोंक तक पहुंच चुका है.

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया और आम आदमी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज के बीच जमकर नोकझोंक देखी गई। बता दें कि गौरव भाटिया ने सौरभ भारद्वाज से नए स्कूलों की सूची मांगी थी। जिन्हें लेने के लिए वह आज पहुंच भी गए। इस दौरान दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।