Delhi AIIMS Fire : राजधानी दिल्ली में एम्स के एंडोस्कोपी रुम में आग लग गई। जिससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंची हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं, बचाव दल द्वारा लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। फिलहाल, घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
एंडोस्कोपी विभाग में लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार, घटना 11 बजकर 54 मिनट की है। आग इतनी भयानक थी कि धुएं का गुबार ऊपर तक उठता नजर आ रहा है। बता दें कि एम्स के प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है। साथ ही, घटनास्थल पर फंसे लोगों को तत्काल वहां से भी लोगों को बाहर निकाला गया। ताजा अपडेट के मुताबिक, इमरजेंसी वार्ड के ऊपर लगी आग बुझा दी गई है। फिलहाल, आगजनी की घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
#AIIMS के #एंडोस्कोपी रुम में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर, अस्पताल प्रशासन का दावा सभी लोग सुरक्षित …. pic.twitter.com/ZCA1pcEol3
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) August 7, 2023
मामले में अग्निशमन विभाग के अधिकारी वेदपाल शिकारा ने बताया कि जिस जगह आग लगी वो एक स्टोर था। जिसके कारण किसी को कोई हानि नहीं पहुंची।
खबर की अपडेट जारी है…