Flour Price : मोदी सरकार की बड़ी तैयारी, सस्ते दरों पर उपलब्ध होगा “भारत आटा” आम जनता को मिलेगा लाभ, जानें ब्रांड का नाम और कीमत

Wheat Flour Price, Bharat Atta Price: मोदी सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बड़ी घोषणा की गई है। दरअसल खुले बाजार में बिक्री के फैसले के बाद 1 सप्ताह में गेहूं के मूल्य में 10% से ज्यादा की गिरावट रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही सरकार ने ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत सस्ते दर पर गेहूं दिए हैं। जिसे पीसकर केंद्रीय भंडारण, नेफेड और एनएससीसी द्वारा सस्ता आटा तैयार किया गया है।

भारत आटा रखा गया नाम 

दरअसल केंद्र सरकार भारत की जनता के लिए भारत आटा ला रही है। यह आटा 29.50 रुपए प्रति किलो के दाम पर मिल सकता है। वही आटा केंद्र सरकार की ओपन मार्केट सेल स्कीम के जरिए आम जनता को उपलब्ध कराया जाएगा। बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है। ऐसे में निजी कारोबारी की मनमानी को रोकने की रोकने के लिए केंद्र सरकार अब खुद ही आटा पीसने का निर्णय ले रही है। केंद्र सरकार जिस आटे को बेचेगी. उसका नाम भारत आटा रखा गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi