जन्मदिन पर पूर्व विधायक की मौत, पिता की फोटो पर माला चढ़ाते समय आया हार्ट अटैक

Pooja Khodani
Published on -
पूर्व विधायक

कोयंबटूर, डेस्क रिपोर्ट। तमिलनाडु के पूर्व विधायक वीरापांडी ए राजा (Former DMK MLA Veerapandi A Raja)  का शनिवार को निधन हो गया । चौंकाने वाली बात ये है कि शनिवार को ही पूर्व विधायक का 59वां जन्मदिन था और वह अपने दिवंगत पिता एवं पूर्व मंत्री वीरापंडी ए अरूमुगम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया और मौत हो गई।मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) और उनके मंत्रिमंडल ने उनके निधन पर शोक जताया है।

सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा- नीमच में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, सरकार ला रही ये योजना

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को अपने जन्मदिन पर डीएमके के पूर्व विधायक वीरापांडी ए राजा (DMK ex MLA) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सूत्रों की माने तो राजा अपने पिता की तस्वीर पर माल्यार्पण करते समय अचेत हो गए जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।वीरापांडी ए. राजा डीएमके के मजबूत नेता वीरापांडी अरुमुगम के छोटे बेटे थे।

Navratri 2021: नवरात्रि के 9 विशेष दिनों में क्या है इन रंगों का महत्व, करना चाहिए धारण

वीरापांडी ए राजा सलेम जिले में पार्टी चुनाव समिति के सचिव थे। 1982 में डीएमके में शामिल होने के बाद से उन्होंने कई पदों पर कार्य किया था। राजा 2006 में वीरापांडी से तमिलनाडु विधान सभा के लिए निर्वाचित हुए थे और वह तब सलेम जिले में पार्टी की चुनाव समिति के सचिव थे और 1982 में द्रमुक से जुड़े थे और तब से पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे, उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News