पूर्व सांसद रिपुन बोरा ने कांग्रेस का हाथ छोड़, TMC का दामन थामा

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। असम से पूर्व सांसद और राज्य के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा (Ripun Bora) ने रविवार (17 अप्रैल) को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, और हाल ही में उन्होंने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम लिया है, टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पूर्व राज्यसभा सांसद को पार्टी में शामिल किया है बोरा ने राज्य कांग्रेस में अंदरूनी कलह का हवाला दिया है।

यह भी पढ़े…शिक्षक नियुक्ति पर आई बड़ी अपडेट, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा- 6 से 8 महीने में पूरा होगा काम, भरे जाएंगे हजारों पद


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”