खेत में मिले 4 हजार साल पुराने तांबे के हथियार, पुलिस ने सील किया इलाका

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इस जमीन के नीचे ना जाने इतिहास के कितने ही राज दफन है। हालांकि, समय-समय पर हमें इसका प्रमाण किसी खुदाई या अचानक ऐसे ही किसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान मिलता रहता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से सामने आया है, जहां यह दावा किया जा रहा है कि मिले हुए तांबे के हथियार द्वापर युग लगभग चार हजार साल पुराने है।

दरअसल, हुआ यू कि मैनपुरी की तहसील कुरावली क्षेत्र के गणेशपुर गांव में किसान बहादुर सिंह फौजी खेत में मिट्ठी के टीले को समतल कर रहे थे। इसी दौरान उसे जमीन से मिट्टी से लिपटे हथियार मिलने लगे। उसने आसपास और खुदाई की तो धातु के कुल 39 हथियार निकले, जिसमें तलवारें, छुरियां, त्रिशूल और भाले शामिल है।

ये भी पढ़े … काफी स्टाइलिश है प्रियंका गांधी की बेटी मिराया, पिता ने 20वें बर्थडे पर फोटोज शेयर कर लिखा भावुक संदेश

बहादुर सिंह इन हथियारों को सोने-चांदी का समझकर अपने घर ले आया, लेकिन खेत में हथियार मिलने की सूचना पूरे गांव में आग की तरफ फैल गई। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस दो गई, जिसके बाद पुलिस ने इन सभी हथियारों को जब्त कर हथियार मिलने वाली जगह को सील कर दिया है।

पुरातत्वविद में दिखी उत्सुकता

इन हथियारों की जांच के बाद पुरातत्वविद (archaeologists) काफी रोमांचित नजर आए है। इन हथियारों की जांच के बाद परिणाम आ गए है। प्रारंभिक जांच में जो परिणाम आए है उसमें बताया गया है कि ये हथियार 4000 साल पुराने हैं। प्राचीन काल में भी भारतीय लड़ाकों के पास उन्नत हथियार थे।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News