भारत में सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच खान सर का क्रेज बहुत ही अधिक देखने को मिलता है। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी उन्हें नौकरी के ऑफर मिल रहे हैं। पटना वाले खान सर के नाम से प्रसिद्ध यह टीचर अपने स्टूडेंट को अनोखे अंदाज में पढ़ाते हैं। पिछले कुछ दिनों से वह लगातार अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने स्टूडेंट को चौथी बार शादी की रिसेप्शन पार्टी दी है। हर बार की तरह, इस बार भी बच्चों का हुजूम दावत खाने पहुंचा। इस दौरान खान सर खुद सभी छात्रों के स्वागत में लगे हुए थे।
बच्चों से किया मजाक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 7000 से भी अधिक स्टूडेंट्स खान सर की रिसेप्शन पार्टी में शरीक हो चुके हैं। इस दौरान खान सर ने अपने फेमस मजाकिया अंदाज में बच्चों के साथ हंसी-मजाक भी किया। इसके बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में उन्हें हंसी-मजाक करते हुए देखा जा रहा है, जिसमें कुछ बच्चों ने खान सर से पूछा, “मैं काला हूं, तो मेरे लिए क्या है?” जिस पर खान सर ने हंसते हुए जवाब दिया, “जो काला है वह काला रसगुल्ला खाओ, जो गोरा है वह उजला रसगुल्ला खाओ। यहां किसी चीज की कोई कमी नहीं है।”
बनवाया हर तरह का खाना
चौथी बार अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में छात्र काफी ज्यादा खुश और एक्साइटेड नजर आए। वहीं, खान सर ने मीडिया से मजाकिया अंदाज में बातचीत करते हुए कहा कि “अंबानी क्या खिलाएंगे, जो मैं खिला रहा हूं। यदि एक दिन के लिए नीतीश कुमार पटना खाली कर दें, तो 40 मिलियन ऑनलाइन स्टूडेंट को भी वह एक दिन में 156 प्रकार का खाना खिला सकते हैं।” खान सर ने आगे कहा कि “मेरे बच्चों को किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। यह सभी मेरे अतिथि हैं, जो कि भगवान के समान हैं। उनके लिए एक से बढ़कर एक लजीज और स्वादिष्ट खाना बनाया गया है। जिसे जो खाना है वह खा सकते हैं। जिन्हें वेज खाना है वह वेज खा सकते हैं, जिन्हें नॉनवेज पसंद है वह नॉनवेज खा सकते हैं। साउथ इंडियन से लेकर नॉर्थ इंडियन, हर तरह का खाना बनवाया गया है।”
आगे उन्होंने मीडिया से यह भी कहा कि “अंबानी की शादी की पार्टी और मेरी शादी में अंतर है। मैं भी लोगों को खिला रहा हूं, उन्होंने भी कई दिनों तक लोगों को खिलाया था। उन्होंने अपनी शादी में सिर्फ अमीरों को बुलाया था, और मैं उन्हें बुला रहा हूं जो फ्यूचर में अमीर बनेंगे। यहां जो भी खाना खा रहे हैं वह देश का भविष्य हैं।”
इतने लोग हो चुके हैं शामिल
बता दें कि अब तक खान सर ने छात्रों के अलावा 10,000 लोगों को रिसेप्शन पार्टी दे चुके हैं, जिनमें लगभग 50,000 लड़के और 20,000 लड़की स्टूडेंट हैं। इसके अलावा, जो हमारे खास मेहमान हैं, उनमें टीचर, डॉक्टर, पॉलीटिशियंस शामिल हैं। पहली बार शादी की रिसेप्शन पार्टी में जो खाने का मेन्यू था, वही सभी रिसेप्शन पार्टियों में है। जो खाना वीवीआईपी लोगों के लिए बनवाया गया था, वह बच्चों के लिए भी बनवाया है।





