भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को जल्द लाया जाएगा भारत, लंदन हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

Diksha Bhanupriy
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश से फरार चल रहे भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता अब साफ होता दिखाई दे रहा है। कारोबारी को वापस लाने के लिए भारतीय एजेंसी की ओर से कानूनी स्तर पर अपील दायर की गई थी। अपील में बताया गया था कि नीरव ने भारत के बैंकिंग सिस्टम के साथ फ्रॉड किया है। जिस वजह से उसे भारतीय एजेंसियों के हवाले कर देना चाहिए।

इसके बाद लंदन में आराम से अपनी जिंदगी गुजार रहे इस कारोबारी ने अपने बचाव में बहुत सी बातें कही और बताया कि वह भारतीय कानून का सामना करने के लिए तैयार है। कारोबारी का कहना है कि उसे भारतीय एजेंसियों के हवाले नहीं किया जाए। उसकी इस मांग को निचली अदालत ने सपोर्ट नहीं किया तो उसने हाई कोर्ट में पिटीशन दायर की लेकिन यहां से भी नीरव मोदी को कोई राहत नहीं मिली और पिटिशन खारिज कर दी गई।

Must Read- टूट रहा सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का 12 साल का रिश्ता! जल्द हो सकता है ऑफिशियली ऐलान

जानकारी के मुताबिक नीरव ने लंदन हाई कोर्ट में जो पिटिशन दायर की थी उसमें बताया गया था कि भारत में जेलों की स्थिति बहुत ज्यादा खराब रहती है, जिस वजह से उसे जान का खतरा है। कारोबारी कि इस बात के जवाब में भारतीय एजेंसियों ने लंदन की अदालत को सारी जानकारी देते हुए कहा था कि वह सिर्फ खुद को बचाने के लिए रास्ता ढूंढ रहा है। इन सभी बातों को जानने के बाद लंदन हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया है कि नीरव मोदी को भारत के हवाले कर दिया जाएगा। अपना फैसला सुनाते हुए अदालत ने कहा कि नीरव को भारत के हवाले करने का जो फैसला लिया जा रहा है। वह ना तो कोई दबाव है और ना ही कोई नाइंसाफी।

बता दें कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक को लगभग 14 हजार 500 करोड रुपए का चूना लगाया था। इस केस में लंबे समय से भारतीय एजेंसियां नीरव मोदी को भारत लाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। एजेंसियों द्वारा दायर की गई याचिका पर ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी थी। जिसके खिलाफ उसने लंदन हाई कोर्ट में अपील दायर की थी। लंदन हाईकोर्ट की ओर से नीरव मोदी की याचिका को खारिज कर दिया गया है और अब उसे भारत लाने के बाद मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा।

Must Read- संदिग्ध परिस्थितियों में हुई नवविवाहिता की मौत, तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद तोड़ा दम

जानकारी के मुताबिक नीरव मोदी को आर्थर रोड जेल की जिस बैरक में रखा जाएगा उसके बारे में पूरी जानकारी ब्रिटेन हाईकोर्ट को उपलब्ध कराई गई और बताया गया कि यह जगह हाई सिक्योरिटी और मेडिकल फैसिलिटी वाली होगी। कोर्ट को बैरक नंबर 12 का वीडियो भी दिखाया गया। जिसके बाद नीरव मोदी को भारत लाने की मंजूरी दी गई है। सारी जानकारी लेने के बाद कोर्ट का कहना है कि नीरव मोदी बैरक नंबर 12 में पूरी तरीके से सुरक्षित रहेंगे। इतना ही नहीं खुद को बचाने के लिए इस भगोड़े कारोबारी ने यह कहा था कि उसकी मानसिक हालत खराब है और अगर उसे भारत भेजा जाएगा तो वह सुसाइड भी कर सकता है। इस बारे में कोर्ट का कहना है कि बैरक नंबर 12 में जिस तरह की सुविधाएं हैं, वहां पर सुसाइड का कोई सवाल नहीं बनता है और वहां पर हर तरह की मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News