गंगा जमना स्कूल दमोह मामला : एमपी पुलिस की कार्रवाई से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नाराज 

Ganga Jamna School Damoh Controversy : दमोह के गंगा जमुना स्कूल मामले में स्थानीय पुलिस की कार्रवाई से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नाराज है। बाल आयोग का मानना है कि इस मामले में पुलिस को धर्मांतरण और देशद्रोह से संबंधित धाराएं स्कूल प्रशासन के खिलाफ लगानी चाहिए थी जो नहीं लगाई गई हैं । अब इस मामले में आयोग के अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है।

करीब सप्ताह भर पहले दमोह के गंगा जमना स्कूल में बोर्ड परीक्षा में टॉपर बच्चियों का एक फोटो वायरल होने से प्रदेश के साथ-साथ देश में भी हड़कंप मच गया क्योंकि इस पोस्टर में कई ऐसी बच्चियां जो गैर मुस्लिम थी हिजाब नुमा ड्रेस पहने दिखाई थी। जब इस मामले में मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए तब जाकर स्कूल संचालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 295, 506 और जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....