IIT Baba Abhay Singh arrested: महाकुंभ से वायरल हुए IIT बाबा अभय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, लगातार विवादों में रहने वाले आईआईटी बाबा को राजस्थान पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वे जयपुर के एक होटल में रुके थे, पुलिस ने उनके थैले की तलाशी ली जिसमें गांजा मिला और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
अभय सिंह की इंजीनियरिंग की डिग्री और उनकी बातों ने उन्हें बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर जगह दे दी , प्रयागराज महाकुंभ में हर कोई आई आई टी बाबा अभय सिंह की बात कर रहा था, उनकी हरकतों और बातों को सुनकर लोग उनपर नशा करने का भी आरोप लगाने लगे, उन्हें नशेडी, भंगेड़ी कहने लगे और आज ये बात साबित भी हो गई।

सोशल मीडिया पर दी थी सुसाइड करने की धमकी
दरअसल IIT बाबा अभय सिंह ने सोशल मीडिया सुसाइड करने की धमकी दी थी, ये खबर वायरल होने और अभय सिंह के जयपुर में होने की सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई और फिर शिप्रा पथ थाना पुलिस रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल में पहुंची, जहां से आईआईटी बाबा को हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया
पुलिस ने जब IIT बाबा से पूछताछ की तो उन्होंने कहा मैं गांजा पीता हूँ उसी में कुछ कह दिया होगा, पुलिस ने जब तलाशी ली तो बाबा के बैग से गांजा और कुछ अन्य नशीले पदार्थ मिले हैं जिसके बाद बाबा अभय सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर शिप्रापथ थाना ले आई और एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया , हालांकि गांजे की मात्रा कम होने के कारण बाबा को जमानत के बाद छोड़ दिया गया।
#WATCH जयपुर: शिप्रापथ पुलिस स्टेशन के SHO राजेंद्र गोदारा ने IIT बाबा पर कहा, "… हमें सूचना मिली थी कि ये(IIT बाबा) आत्महत्या कर सकते हैं। हम मौके पर पहुंचे तो इन्होंने(IIT बाबा) कहा कि मैं गांजे का सेवन करता हूं और वह मेरे पास है… गांजा पीना और रखना अपराध है। NDPS एक्ट के… pic.twitter.com/pTK8jGjfOa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2025