Himachal Budget 2025 : आज सोमवार को हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश कर जिया है।बजट कुल 58,514 करोड़ का रहा, जो पिछली बार से 70 करोड़ ज्यादा है। इस बजट में सीएम ने कर्मचारी पेंशनर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आउटसोर्स कर्मचारी, मजदूरों को सौगात दी है।बजट में प्रदेश के कर्मचारियों को 3 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया गया है। नई दरें 15 मई 2025 से लागू होंगी।
सीएम ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि पहले चरण में 70 से 75 साल के पेंशनरों के एरियर का भुगतान 15 मई से किया जाएगा। चतुर्थ से प्रथम श्रेणी कर्मियों-अधिकारियों का एरियर चरणवद्ध तरीके से जारी किया जाएगा। इससे 1,75,000 कर्मियों को लाभ होगा।

Government Employees DA Hike 2024
मजदूरी और मानदेय में इजाफा
- बजट में मनरेगा कामगारों की दिहाड़ी में 20 रुपये की वृद्धि की घोषणा की गई है। अब कामगारों को 320 रुपये दिहाड़ी मिलेगी। पहले 300 रुपये दिहाड़ी मिलती थी। इससे प्रदेश के लाखों कामगार लाभान्वित होंगे।
- आउटसोर्स कर्मियों को अब 12,750 मासिक मिलेंगे।
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10 हजार, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 7,300, सहायिकाओं को 9,800, आशा वर्करों को 9,800 एमडीएम वर्करों को 5,000, जलवाहकों को 5500, जलरक्षकों को 5600 मिलेंगे।
- सिलाई शिक्षकों ,लोक निर्माण के मल्टी टास्क वर्करों, एसएमसी और आईटी शिक्षकों के 500 रुपये मानदेय बढ़ाया ।
- पंचायत चौकीदार को 8500 रुपए, राजस्व नंबरदार को प्रतिमाह 4500 रुपए ,आउटसोर्स पर ऑपरेशन थियेटर में लगे कर्मियों को प्रतिमाह 17,820 रुपए और आउटसोर्स पर लगे रेडियोलॉजिस्ट को प्रतिमाह 25,000 मिलेंगे।
जनप्रतिनिधियों को भी सौगात
- सुक्खू सरकार ने पंचायती राज के प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी की है। जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के मासिक मानदेय में 1000-1000 रुपये व सदस्य के मानदेय में 500 रुपये ,पंचायत समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के मानदेय में 600-600 रुपये व सदस्य के मानदेय में 300 रुपये की बढ़ोतरी की है।
- जिला परिषद अध्यक्ष को अब 25 हजार रुपये , उपाध्यक्ष को 19,000 रुपये और सदस्य को 8,300 रुपये प्रति माह मिलेंगे। पंचायत समिति अध्यक्ष को 12,000 रुपये, उपाध्यक्ष को 9,000 रुपये , पंचायत प्रधान को 7,500 रुपये, उपप्रधान को 5,100 रुपये और वार्ड मेंबर को प्रति बैठक 1,050 रुपये मिलेंगे।